जेजेपी जिला परिषद अध्यक्ष दीपाली भाजपा नेताओं के बीच मंच पर

जेजेपी उम्मीदवार राहुल फाजिलपुरिया के प्रचार से बनी है दूरी

दीपाली चौधरी की जीत के लिए जेजेपी नेताओं ने बहाया था पसीना

फतह सिंह उजाला 

पटौदी । जिला पार्षद और जिला परिषद अध्यक्ष के चुनाव में जेजेपी उम्मीदवार दीपाली चौधरी की जीत के लिए बेशक पार्टी के नेताओं ने रात दिन एक करते हुए पसीना बहाया हो । अब जब हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व वाली जननायक जनता पार्टी के द्वारा लोकसभा चुनाव में गुरुग्राम से राहुल फाजिलपुरिया को भाजपा के राव इंद्रजीत के मुकाबले लाया गया है। लेकिन जननायक जनता पार्टी की ही जिला परिषद अध्यक्ष मुख्य प्रतिद्वंदी भाजपा और भाजपा उम्मीदवार राव इंद्रजीत की जनसभा में मंच साझा कर कहीं ना कहीं जननायक जनता पार्टी का ही नुकसान करती दिखाई दे रही है।

भाजपा के राव इंद्रजीत सिंह दूसरी बार जब अपने गृह क्षेत्र पटौदी के देहात में वोट का समर्थन मांगने के लिए पहुंचे, तो एक बार फिर से जननायक जनता पार्टी की जिला परिषद अध्यक्ष दीपाली चौधरी सुबह से शाम तक भाजपा नेताओं के बीच मंच साझा करती दिखाई दी। यहां खास बात यह है कि दीपाली चौधरी के पिता दीपचंद पाटोदी पंचायत समिति के अध्यक्ष रहने के अलावा पिछला विधानसभा चुनाव जननायक जनता पार्टी की टिकट पर ही पटौदी से लड़े। उनके मुकाबले में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सत्य प्रकाश चुनाव लड़े और विधायक भी बने । जिला परिषद का अध्यक्ष पद अनुसूचित वर्ग महिला के लिए आरक्षित होने के साथ ही यहां वार्ड नो इसी वर्ग की महिला के लिए आरक्षित रहा। मोदी लहर और मोदी मैजिक को ध्यान में रखते हुए वार्ड नंबर 9 से जिला पार्षद और जिला परिषद अध्यक्ष की दावेदारी को लेकर विधायक सत्य प्रकाश तथा भाजपा जिला कार्यकारिणी के द्वारा मधु सरवन को जननायक जनता पार्टी की दीपावली चौधरी के मुकाबले उम्मीदवार बनाया गया। लेकिन यहां दीपाली चौधरी जिला पार्षद का चुनाव जीती और भाजपा की मधु सरवन को पराजित कर जननायक जनता पार्टी की तरफ से जिला परिषद की अध्यक्ष भी बनी।

लोगों में जिज्ञासा सहित चर्चा बनी हुई है कि जननायक जनता पार्टी की जिला परिषद अध्यक्ष किसके कथित इशारे पर प्रतिद्वंदी भाजपा उम्मीदवार राव इंद्रजीत के चुनाव प्रचार के दौरान मंच साझा करती आ रही है ! ऐसा क्या कारण हो सकता है कि अपनी ही पार्टी जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार राहुल फाजिलपुरिया के चुनाव प्रचार से भी दूरी बनाए हुए हैं ? जबकि दीपाली चौधरी के पिता फाजिलपुरिया के पक्ष में चुनाव प्रचार के दौरान मौजूद रहे हैं । इसी कड़ी में यह भी देखने लायक बात है कि विधायक सत्य प्रकाश और जिला भाजपा इकाई के द्वारा जिला परिषद अध्यक्ष के लिए जिस महिला उम्मीदवार मधु सरवन को आनन-फानन में भाजपा की सदस्यता दिलवाकर चुनाव जीतने के लिए जमीन आसमान एक किया गया। मौजूदा समय में मधु सरवन की गैर मौजूदगी भी चर्चा का विषय बनती जा रही है ? लेकिन इससे ज्यादा चर्चा जननायक जनता पार्टी की ही जिला परिषद अध्यक्ष का अपनी ही पार्टी के उम्मीदवार के प्रचार से दूरी बनाए रखना बना हुआ है।

error: Content is protected !!