कहा- अल्पमत में है बीजेपी सरकार, राष्ट्रपति शासन लागू कर जल्द चुनाव की मांग कांग्रेस राज्यपाल के सामने अपने सभी विधायकों की परेड के लिए तैयार- हुड्डा जेजेपी भी अपने 10 विधायकों की राज्यपाल के सामने करवाए परेड- हुड्डा चंडीगढ़, 9 मईः हरियाणा कांग्रेस ने राज्यपाल को पत्र लिखकर मिलने के लिए समय मांगा है। कांग्रेस का कहना है कि हरियाणा की भाजपा सरकार बहुमत खो चुकी है। हरियाणा में आज अल्पमत की असंवैधानिक सरकार चल रही है। ऐसे में राज्यपाल को सभी विधायकों की खुद के समक्ष परेड का समय देना चाहिए। कांग्रेस अपने सभी विधायकों की राज्यपाल के सामने परेड करवाने के लिए तैयार है। जेजेपी द्वारा राज्यपाल को पत्र लिखने पर पूछे गए सवाल के जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जेजेपी को भी अपने सभी 10 विधायकों की परेड राज्यपाल के सामने करवानी चाहिए। अगर ऐसा होता है तो कांग्रेस के 30, कांग्रेस को समर्थन देने वाले 3 निर्दलीय, जेजेपी के 10, एक अभय चौटाला और एक बलराज कुंडू को मिलाकर कुल 45 विधायक बनते हैं, जो आज की तारीख में बीजेपी सरकार को समर्थन नहीं दे रहे। जबकि 88 विधायकों के सदन में बीजेपी सरकार के पास सिर्फ 43 विधायकों का समर्थन है। ऐसे में प्रदेश सरकार को खुद ही नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू करके जल्द विधानसभा चुनाव करवाए जाने चाहिए। Post navigation किसानों औैर आमजन के साथ पोर्टल-पोर्टल खेल रही है भाजपा सरकार : कुमारी सैलजा राहुल गांधी के गुरु सैम पित्रोदा के बयान पर भड़के भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़