-कमलेश भारतीय हिसार का आर्टिस्ट सुनील सारस्वत सन्नी द्योल की फिल्म ‘लाहौर 1947’ में महत्त्वपूर्ण भूमिका में आने वाला है। इसे आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं जबकि राजकुमार संतोषी डायरेक्टर हैं । सन्नी द्योल और राजकुमार संतोषी की केमिस्ट्री कमाल की है।सुनील सारस्वत आजकल जिओ सिनेमा की ‘रणनीति’ वेबसीरीज के रोल से भी चर्चित हो रहा है । -यह रोल कैसे मिला और क्या रोल है?-मैं तो तब हिसार में ही था, जब ऑडिशन के लिए काॅल आया। मैंने यहीं से वीडियो बना कर भेज दिया और सिलेक्ट हो गया। मुझे तुरंत कश्मीर पहुंचने को कहा गया, जहाँ इसकी शूटिंग चल रही थी। -क्या रोल है रणनीति में?-पाकिस्तानी आतंकवादी के रोल में हूँ और मेरे सुझाव पर पंजाबी बोलने दी गयी, जो कैरेक्टर को पूरी तरह सूट कर गयी। -कौन कौन मुख्य किरदार में हैं?-जिम्मी शेरगिल, आशुतोष राणा, आशीष विद्यार्थी, लारा दत्ता और सत्यजीत दूबे। -कैसा अनुभव रहा इनके साथ काम करके ?-बहुत बढ़िया अनुभव रहा इन सबके साथ स्क्रीन शेयर करके। आशुतोष राणा को स्क्रीन पर देखता थास अब साथ काम भी करने को मिला। इसी प्रकार सन्नी द्योल के साथ भी लाहौर 1947 में मेरे अनेक सीन हैं। -रणनीति का केंद्र क्या?-यह संतोष सिंह ने डायरेक्ट की है, जो कर्ण जौहर कैंप में रहे। पुलवामा और अभिमन्यु की कथाओं पर आधारित है और इसमें रणनीति और कूटनीति दोनों दिखाई हैं। अजीत डोभाल जैसा कैरेक्टर भी है इसमें ! -इनके अतिरिक्त कहा़ं कहां?-पहले ‘जर्सी’ फिल्म में काम किया। यही नही इनसाइड एज मिर्जापुर में भी काम कर चुका हूँ। सी आई डी के अनेक एपीसोड में काम करने को मिला ! हमारी शुभकामनाएँ सुनील सारस्वत को। Post navigation कैसे कैसे आरोप प्रत्यारोप ? आर्थिक, व्यापारिक, क्षेत्रीय और राजनीतिक स्वार्थ बन रहे हैं पर्यावरण संरक्षण में बाधा, संयुक्त राष्ट्र संघ ने पत्रकारों के कंधों पर डाली जिम्मेदारी: धर्मपाल ढुल