5 मई, 2024, दिन रविवार, गुरुग्राम|* गुरुग्राम लोकसभा सीट से जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार राहुल यादव फ़ाज़िलपुरिया ने अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत वाटिका, धनकोट और झाड़सा समेत करीब डेढ़ दर्जन जगहों पर दौरे और जनसभाएं कीं| इस दौरान क्षेत्रीय जनता की भारी भीड़ उनके समर्थन में नारे लगते हुए दिखाई दी| राहुल ने जनता से अपने पर इसी तरह आशीर्वाद बनाए रखने की अपील करते हुए उन्हें आश्वासन दिलाया कि अगर जनता उन्हें चुनकर देश की सबसे बड़ी पंचायत में भेजती है तो वो उनके इस भरोसे को कभी नहीं तोड़ेंगे और गुडगाँव की जनता का एक भी वोट जाया नहीं जाने देंगे|

  सुबह सबसे पहले फ़ाज़िलपुरिया ने कूड़े की समस्या से त्रस्त लोगों के पास जाकर उनसे मुलाकात कर उनकी परेशानी सुनी और उन्हें समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया| फ़ाज़िलपुरिया ने कहा कि मात्र गंदगी के कारण न जाने कितनी ही बीमारियाँ हो रही हैं| नियमित साफ़ सफाई से इन बीमारियों से आसानी से बचा जा सकता है| परंतु साफ़ सफाई की भी उचित व्यवस्था नहीं है| यह तो सरासर लापरवाही है| मौजूदा सांसद पर निशाना साधते हुए फ़ाज़िलपुरिया ने कहा कि अब केवल बोलने से काम नहीं चलेगा| फ़ाज़िलपुरिया ने आगे कहा कि गाँवों को आज शहरों का डंपयार्ड बना दिया गया है| गाँव में पड़े उस कूड़े की सुध लेने वाला कोई नहीं है| राहुल ने कहा कि मैंने गुडगाँव के लोगों की सेवा करने का आजीवन व्रत लिया है| उन्होंने कहा कि ये संघर्ष की लड़ाई है और मैं इस लड़ाई में उतर चुका हूँ| अब मुझे फर्क नहीं पड़ता चाहे कितने ही ताकतवर लोग क्यों न सामने आ जाएं| फ़ाज़िलपुरिया ने ख़ुद को कर्मप्रधान बताया और गीता का उदाहरण देते हुए कहा कि श्री कृष्ण ने केवल अपना कर्म करने और फल की चिंता न करने को कहा था| 

राहुल फ़ाज़िलपुरिया ने लोगों से अपने प्रत्याशी को देख कर वोट देने की अपील की| उन्होंने कहा कि दिल्ली की कुर्सी पर बैठे लोग आपके दरवाज़े पर आपकी समस्या सुनने नहीं आएंगे| इसीलिए अपने बीच के उस व्यक्ति को वोट कीजिये जो आपकी पहुँच में हो| इसके बाद फ़ाज़िलपुरिया ने जनता से सवाल किया कि क्या आपके पास वो सारी सुविधाएं हैं जो सरकारें आपको देने का वादा करती हैं? अगर गुड़गांव की जनता के पास अच्छे सरकारी अस्पताल होते, जिनमें सारी सुविधाएँ मौजूद होतीं, तो उन्हें महंगे प्राइवेट अस्पतालों में नहीं जाना पड़ता| युवाओं के पास आज रोज़गार नहीं है| किसी तरह से अगर कोई बैंक से लोन लेकर छोटी सी दुकान खोलता भी है तो अवैध अतिक्रमण का नाम देकर प्रशासन उनकी दुकानें तोड़ देता है| आखिर गुडगाँव की जनता ये अन्याय कब तक सहेगी? 

राहुल यादव फ़ाज़िलपुरिया की बातों को लोगों का समर्थन भी मिला| इलाके के लोगों का कहना है कि वाकई में प्रशासन की लापरवाही के कारण कूड़े की समस्या में सचमुच विकराल रूप धारण कर लिया है| गंदगी के कारण होने वाली बीमारियाँ बढती जा रही हैं जबकि इस गंभीर समस्या पर प्रशासन का रुख काफी गैर जिम्मेदाराना है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!