गुरुग्राम, 01 मई 2024 । दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के निदेशक (प्रोजेक्ट) सुरेश कुमार बंसल ने आज पहले से किए जा रहे कार्य की प्रगति बारे ऑनलाइन बैठक ली गई। जिसमें परिवार पहचान पत्र को उनके बिजली के कनेक्शन से लिंक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि डीएचबीवीएन के अंतर्गत आने वाले सभी सर्कल के उपभोक्ताओं की मैपिंग की जानी है। प्रत्येक उपभोक्ता परिवार को उसकी सही आईडी से जोड़ा जाए और एक से अधिक कनेक्शन वाले उपभोक्ता को अवश्य सत्यापित किया जाए। बिजली वितरण निगम द्वारा लगभग 13 लाख परिवारों को बिजली कनेक्शन से मैप किया जाना है। उन्होंने कहा कि इस ऑनलाइन बैठक में जुड़े संबंधित सभी ऑपरेशन सर्कल के अधीक्षण अभियंता, कार्यकारी अभियंता एवं उपमंडल अधिकारी इसमें विशेष रूप से प्रगति करने और इसे शीघ्र पूरा करने में तेजी लाएं। इस बैठक में सीबीओ के अधीक्षण अभियंता कृष्ण स्वरूप सहित मुख्यालय के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। Post navigation कुमारी सैलजा ने सिरसा लोकसभा सीट किया किया नामांकन पत्र दाखिल गुड़गांव को अपनी विरासत समझने वालों को हटाकर बदलाव के लिए युवा जेजेपी प्रत्याशी का साथ दें – दुष्यंत चौटाला