28 अप्रैल से 2 मई तक हर दिन चार से पांच रैलियां करेंगे सीएम और पूर्व सीएम

रोहतक, 27 अप्रैल, लोकसभा मिशन 2024 को फतह करने में भाजपा के सियासी दिग्गज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल मैदान में उतरे हुए हैं। दोनों दिग्गज नेताओं का फोकस हरियाणा से विपक्ष का सुपड़ा साफ करना है। चुनावों की घोषणों के बाद से ही सीएम नायब सैनी और पूर्व सीएम मनोहर लाल ताबड़तोड़ रैलियां करके चुनाव को एकतरफा ले जाने में लगे हैं। दोनों दिग्गज नेताओं का लक्ष्य जल्दी से जल्दी 90 की 90 विधानसभाओं में रैलियां संपन्न कर लेना है।

प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए प्रदेश मीडिया सह- प्रमुख शमशेर खरक ने बताया कि सीएम नायब सैनी और पूर्व सीएम मनोहर लाल 40 के लगभग रैलियां कर चुके हैं। भाजपा ने अभी 2 मई तक का शैड्यूल जारी किया है जिसमें मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री हर रोज चार से पांच रैलियां करेंगे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 28 अप्रैल रविवार को सुबह 10 बजे रादौर विधानसभा और सांय 5 बजे पंचकूला विधानसभा में विजय संकल्प रैली करेंगे। 29 अप्रैल को मुख्यमंत्री 10 बजे गुरुग्राम में लोकसभा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह यादव का नामांकन करवाएंगे, वहीं 1 मई को प्रातः 10 बजे अंबाला में श्रीमती बन्तो कटारिया का नामांकन करवाएंगे। सांय 2 बजे पुण्डरी विधानसभा में विजय संकल्प रैली करेंगे। 2 मई को 10 बजे मुख्यमंत्री श्री सैनी थानेसर में कुरुक्षेत्र लोकसभा उम्मीदवार नवीन जिंदल का नामांकन करवाएंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल 28 अप्रैल को सुबह 10 बजे गढ़ी-सांपला किलोई, 3 बजे राई विधानसभा में रैलियां करेंगे। इसी तरह 29 अप्रैल को प्रातः 10 बजे आदमपुर, 30 अप्रैल को प्रातः 10 बजे चरखी दादरी, 2 बजे तोशाम और 3.30 बजे असंध विधानसभा में रोड शो करेंगे। 1 मई को 11 बजे सफीदो, सायं 4 बजे पटौदी विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!