ब्रह्मचर्य रहके ही हनुमान जी जैसी भगती कर सकते है-जयहिंद

रौनक शर्मा

रोहतक/ जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद मंगलवार को हनुमान जयंती के अवसर पर रोहतक में अलग -अलग जगह आयोजित समारोह में शिरकत की | इस मौके पर नवीन जयहिंद और उनके साथियों ने हनुमान जी का आशीर्वाद लिया और प्रसाद गृहण किया | नवीन जयहिंद ने हिसार बाईपास चौक मार्किट एसोसिएशन, रूपया चौक, गांव सांपला,मोखरा गावं, सुनारियां गाँव सहित कई गावों में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत की |

जयहिंद ने बजरंग बलि जी से प्रदेश की जनता की खुशहाली और समृद्धि की कामना के लिए आशीर्वाद माँगा | साथ ही कामना की जैसा धैर्य और शक्ति हनुमान जी में है उनके कुछ अंश प्रदेश के युवाओं में भी हो ताकि वे नशे और अपराध से बचे रहे | जैसा अनुशासित जीवन और भगवान श्री राम के प्रति बजरंग बलि जी की निष्ठा से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने जीवन में अनुसरण करना चाहिए | ब्रह्मचर्य जीवन को अपना कर ही हनुमान जी जैसी भक्ति कर सकते है | हनुमान जी की कृपा दृष्टि सदैव प्रदेश की जनता पर रहे और प्रदेश फलता -फूलता रहे |

नवीन जयहिंद ने इस मौके पर मौजूद बुजुर्गों से भी आशीर्वाद लिया और बच्चों में भी नवीन जयहिंद को देख कर काफी उत्साह दिखा | बच्चों ने जयहिंद के साथ फोटो खिंचवाने शुरू कर दिया | बुजुर्गों ने भी नवीन जयहिंद को पगड़ी पहना सम्मानित किया |

इस मौके पर नवीन जयहिंद ने मौजद सभी भक्तो को रविवार 19 मई को पहरावर में आयोजित 121 फीट भगवान परशुराम मंदिर मूर्ति निर्माण और परशुराम जन्मोत्सव का न्योता दिया | इस दिन पहरावर में 36 बिरादरी के भाईचारे के साथ भगवान परशुराम जन्मोत्सव मनाया जायेगा और देशी घी के भंडारे का आयोजन किया जायेगा |

error: Content is protected !!