1971 में विशाल हरियाणा पार्टी के उम्मीदवार नवाब पटौदी का राव इंद्रजीत ने किया था चुनाव प्रचार

पवन कुमार (संपादक ) एसएसपी टाइम्स रेवाड़ी

रेवाड़ी,26 अप्रैल (पवन कुमार)I 25 मई को हरियाणा में लोकसभा चुनाव होने हैं I कांग्रेस ने हरियाणा में आठ लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम कि घोषणा कर दी, कुरुक्षेत्र आप के खाते में है और गुरुग्राम लोकसभा सीट से कांग्रेस ने अभी अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की, उम्मीदवार के नाम की घोषणा ना होने का कारण भूपेंद्र हुड्डा का कांग्रेस के प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं से नहीं बनना बताया जा रहा है I पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड़्डा अपने अनुसार टिकट वितरित करना चाहते है और हो सकता है कप्तान के नाम पर सहमति ना बनी हो,इसलिए कांग्रेस हाई कमान अभी दुविधा में है I

अभी हम पूरे हरियाणा की ना सोचकर गुरुग्राम लोकसभा की सोचते है I राव इंद्रजीत यहां से पांच बार सांसद रहे है और यह सातवाँ लोकसभा चुनाव पर लड़ रहे है I वे भाजपा के प्रत्याशी है I हालाकि अभी तक ऐसा कोई उम्मीदवार सामने नहीं आया जो राव इंद्रजीत को टक्कर दे सके I चर्चाओं में राज बब्बर का नाम कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में सबसे ज्यादा रहा,पर राज बब्बर के बारे में ऐसा लगता नहीं की वह किसी भी हिसाब से राव इंद्रजीत को टक्कर दे पाएंगे I राज बब्बर आउट डेटेड अभिनेता है, इसलिए उनके जनता के बीच आने से कोई खास फर्क नहीं पड़ता I लोकसभा चुनाव में अभी तक रामपुरा हाउस को कर्नल राम सिंह और सुधा यादव ही टक्कर दे पाएं है I अगर कांग्रेस ने कोई ठोस उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारा तो मतदाताओ के नाराजगी के बावजूद भी राव इंद्रजीत को वे वोट डालने पर विवश होंगे I कप्तान अजय यादव पहले यह सोचकर टिकट की दावेदारी नहीं कर रहे थे, क्योंकि उन्हें अपनी हार निश्चित नज़र आ रही थी,लेकिन जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक नज़र रही है, मोदी के खिलाफ लहर ने जोर पकड़ना शुरू हुआ भाजपा उम्मीदवारों का ग्राफ नीचे आ गया तो निश्चित रूप कांग्रेस को आशा की किरण नज़र आने लगी, जैसे ना ना करते चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की हैं I मतदातताओं के बीच राव इंद्रजीत के लिए नाराजगी साफ नज़र आ रही है, पर इसका मतलब यह नही कि जनता कप्तान को आसानी से स्वीकार कर लेगी I आज राव इंद्रजीत पहले नंबर पर है, अगर कप्तान अजय यादव कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ते है, तो वह पिछले लोकसभा की तुलना में ज्यादा वोट तो ले जायेंगे पर वह राव इंद्रजीत को मात देंगे हजम करना जरा मुश्किल I

अहीरवाल में अगर कोई राव साहब को हरा सकती है तो वह है करीना कपूर,वह कैसे, हम आपको बताते है I एक तो उनका गुरुग्राम लोकसभा का होना सबसे बड़ा पॉइंट है, दूसरा वह पहचान कि मोहताज नहीं, उनकी सास शर्मीला टैगोर, पति सेफ अली खान उसके अलावा फ़िल्मी हस्ती है, उसको हिन्दू और मुस्लिम दोनों का समर्थन मिलेगा I सबसे बड़ी बात यह है कि करीना कपूर के ससुर नवाब पटोदी टाइगर जो अच्छे भारत के अच्छे क्रिकेटर रहे है I इतना ही नहीं वह 1971 में राव बीरेंद्र सिंह कि बनाई पार्टी, विशाल हरियाणा पार्टी से गुरुग्राम लोकसभा से चुनाव लड़ चुके है, जिसमें राव इंद्रजीत ने भी उसका चुनाव प्रचार किया था, इसके बाद भोपाल से दूसरा लोकसभा चुनाव और विलोर से विधानसभा चुनाव लड़ा I वह बेशक़ तीनों चुनाव हारे हो, लेकिन तब और अब में काफ़ी अंतर है I सबसे बड़ी बात यह है कि करीना कपूर हिन्दू और मुस्लिम दोनों धर्म से तालुक रखती है और युवा दिलो कि धड़कन भी है, इसलिए उसके चुनाव प्रचार में कहीं परेशानी नहीं आएगी और उनकी चुनावी सभा में रिकॉर्ड तोड़ भीड़ भी आ सकती है, जो कप्तान अजय यादव के साथ शायद ना हो I

इस लिए मेरी तो कांग्रेस हाई कमान को यही सलाह है कि अगर राव इंद्रजीत को हराना है ताे वह करीना कपूर उर्फ़ बेबो को ही टिकट दे ताकि करीना कपूर भारी बहुमत से जीत हासिल कर सके अन्यथा राव इंद्रजीत सिंह विरोध के बावजूद हर हाल में लोकसभा चुनाव जीतेंगे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *