गुरुग्राम, 25 अप्रैल 2024 । हरियाणा के आईएएस अधिकारी पीसी मीणा के पिता श्री मोती लाल मीणा को आज श्रद्धांजलि दी गई, 14 अप्रैल को 86 वर्ष की उम्र में उनका स्वर्गवास हो गया था।

सभी ने दिवंगत आत्मा के लिए शांति प्रार्थना की। उनके पैतृक गांव मलकेड़ा, जिला सीकर, राजस्थान में सभी उपस्थित पारिवारिक – सामाजिक, सगे-संबंधी, रिश्तेदार, समाज के गणमान्य, बुद्धिजीवी और अधिकारियों – कर्मचारियों, बड़े बुजुर्ग, मौजिज व्यक्तियों द्वारा परिवार को आदर स्वरूप पगड़ी रस्म अदा की गई।

13 जून 1939 को जन्मे मोती लाल मीणा जी ने अपने सभी दायित्वों का बखूबी निर्वाह किया। उनके दो सुपुत्र – पुत्रवधू और तीन सुपुत्रियां – दामाद, पौत्र – पौत्रवधु, पौत्री, नाती, नातिन आदि हैं। बड़ा सुपुत्र कैलाश चंद मीणा प्रिन्सिपल और छोटा सुपुत्र पी सी मीणा आईएएस हैं जो वर्तमान में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक हैं।

गत रात्री स्वर्गीय मोती लाल मीणा जी की आत्मिक शांति के लिए एकादशा (जागरण) में भजन गाए गये और आज द्वादशा (शीशी पूजन) में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि सभा में गुरुग्राम के प्रशासनिक अधिकारियों – कर्मचारियों, अनेक औद्योगिक एवं निवासी संगठन के प्रधान, पदाधिकारी, प्रतिनिधि, गांव के सरपंच, नगर निगम, गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के निदेशक एवं अभियंताओं ने भाग लिया। अनेक पत्रकार एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा अपने शोक संदेश और शोक प्रस्ताव भी दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!