– सात पोकलेन मशीन व एक दर्जन दमकल वाहनों ने पाया आग पर काबू गुरूग्राम, 23 अप्रैल। फरीदाबाद-गुरूग्राम रोड़ स्थित बंधवाड़ी कचरा निष्पादन प्लांट में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। इसके लिए 7 पोकलेन मशीन तथा लगभग एक दर्जन दमकल वाहन आग को बुझाने लगातार जुटे रहे। मंगलवार को नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त (स्वच्छ भारत मिशन) डा. नरेश कुमार स्वयं मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में ज्यादा हीट व तेज हवा चलने के कारण आग लग जाती है। इसके अलावा, कचरे से उत्पन्न होने वाली मिथेन गैस व शीशे आदि भी अधिक गर्मी होने कारण आग पकड़ जाते हैं। नगर निगम प्रशासन दमकल विभाग के सहयोग से आग पर काबू पाने में तेज गति से जुटा रहा तथा भविष्य में ऐसी स्थिति ना हो इसके पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं। Post navigation हानि लाभ, जीवन मरण, यश अपयश विधि हाथ – बोधराज सीकरी प्रमोटर ने प्रकाशित किया भ्रामक विज्ञापन …… हरेरा ने लगाया 50 लाख रुपये का जुर्माना