-कमलेश भारतीय

हिसार की बेटी जया शर्मा ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 248 वां रैंक प्राप्त कर हिसार व हरियाणा का गौरव बढ़ाया। जब जया से बातचीत की गयी तब जया ने कहा कि वह काबिल और ईमानदार अधिकारी बन कर समाज की सेवा करना चाहती हैं। मूल रूप से गांव बड़वा निवासी जया शर्मा के दादा डाॅ रूद्र मणि शर्मा हिसार आ बसे और जया का जन्म व पढ़ाई लिखाई हिसार में ही हुई ।

-दादा व पिता क्या करते हैं?
दादा डाॅ रूद्र मणि आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी पद से सेवानिवृत्त हैं जबकि पापा प्रमोद शर्मा खाद्य व आपूर्ति नियंत्रक हैं और चंडीगढ़ में नियुक्त हैं ।

-आपकी पढ़ाई लिखाई कहां कहां हुई ?
-मैट्रिक तक विद्या देवी जिंदल स्कूल में, जमा दो तक होली एंजल स्कूल में। ग्रेजुएशन दिल्ली विश्वविद्यालय से। इसके बाद आईआईटी भी दिल्ली से ही।

-अधिकारी बनने का सपना कबसे देखा ?
-बचपन से ही ।

-कैसे ?
-पापा को देखकर । वही मेरे लिए प्रेरणा बने कि अधिकारी बन कर समाज की सेवा कर सकूं।

-कैसे की तैयारी? कोई कोचिंग?
-कोई कोचिंग नहीं। परीक्षा के अनुसार तैयारी की और काफी मेहनत की ‌‌।

-तैयारी के समय कैसी रही?
-मैं तो परिवार में मम्मी से खूब बातें करती थी, बिल्कुल नार्मल व्यवहार।

-काॅलेज, यूनिवर्सिटी में क्या क्या शौक रहे?
-एन एस एस की वालंटियर, मैथ्स सोसाइटी की प्रेजीडेंट, डिबेट में हिस्सा लेती थी। उपन्यास पढ़ने का शौक है।

-अब क्या बनैगी?
-आईपीएस अधिकारी ।

-कौन है माॅडल? किरण बेदी?
-ऐसा तो कुछ नहीं, सर, लेकिन एक काबिल व ईमानदार अधिकारी बनना चाहूंगी, जो जिस भी शहर में नियुक्त हो, जनता उसे अपना समझे। वैसे मैंने एच सी एस में भी आठवीं रैंक प्राप्त की थी लेकिन ज्वाइन नहीं किया।

हमारी शुभकामनाएं जया शर्मा को । आप इस नम्बर पर अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं : 9813234033

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!