गुरुग्राम नगर निगम ने सैक्टर-39 के कम्यूनिटी सेंटर को बना दिया कबाड़ख़ाना

गुरुग्राम, 12 अप्रैल, 2024 – संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष एवं जिला बार एसोसिएशन गुरुग्राम के पूर्व प्रधान चौधरी संतोख सिंह ने बताया कि सरकार ने सैक्टर-39 में गाँव झाड़सा तथा आस-पास के निवासियों के लिए सामाजिक कार्यक्रमों के लिए कम्युनिटी सेंटर बनाया था लेकिन नगर निगम के कर्मचारियों ने कम्यूनिटी सेंटर को कबाड़ख़ाना बना दिया है। इससे पहले कोविड-19 महामारी के दौरान इस कम्युनिटी सेंटर को कोविड सेंटर में तब्दील कर दिया था लेकिन यहाँ पर किसी भी मरीज़ का इलाज नहीं किया गया। कम्युनिटी सेंटर के हॉल में आज भी कोविड का सामान भरा हुआ है तथा हॉल पर ताला लगाया हुआ है।कम्युनिटी सेंटर की पार्किंग तथा लॉन में कूड़ा-कबाड़ भरा हुआ है तथा रहड़ियाँ खड़ी की हुई है तथा तथा लॉन में झाड़ -झंखाड़ उगा हुआ है।

सरकार द्वारा गाँव झाड़सा तथा उसके आस-पास के निवासियों के लिए सेक्टर-39 में कम्यूनिटी सेंटर बनाया गया था। कम्युनिटी सेंटर को सभी ग्रामवासी तथा आस पास के निवासी सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, शादी-ब्याह, जन्मदिन तथा अन्य कार्यक्रमों के लिए उपयोग करते थे लेकिन नगर निगम ने कम्युनिटी सेंटर को कबाड़खाने में तब्दील कर दिया है।नगर निगम गुरुग्राम के कर्मचारियों ने कम्युनिटी सेंटर में कूड़ा-कबाड़, रेहड़ियाँ तथा अन्य सामान रख दिया है। साफ़-सफ़ाई तथा मेंटेनेंस न होने के कारण कम्युनिटी सेंटर पूरी तरह से जर्जर हो चुका है।

उपरोक्त कम्यूनिटी सेंटर के अलावा गांव झाडसा एवं सैक्टर-39 में सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि के लिए कोई अन्य कम्युनिटी सेंटर/उपयुक्त स्थान नहीं है जिसके कारण ग्राम वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।सभी ग्रामवासियों ने उपरोक्त कम्यूनिटी सेंटर की मरम्मत एवं साफ़-सफ़ाई के लिए कई बार प्रशासन से भी निवेदन किया है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।यहाँ यह भी विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि गाँव झाड़सा की सारी ज़मीन सरकार द्वारा अधिग्रहण की जा चुकी है। गाँव झाड़सा की अरबों-खरबों रूपये की सभी संपत्तियां,ज़मीन-जायदाद तथा ग्राम पंचायतों का अरबों रुपया पहले ही नगर निगम ले चुका है।

उन्होंने सरकार से माँग की कि सैक्टर-39 के कम्यूनिटी सेंटर से कूड़ा-कबाड़ हटवाया जाए तथा कम्युनिटी सेंटर की मरम्मत एवं साफ़-सफ़ाई करवाई जाए ताकि सभी ग्रामवासी एवं आस पास के व्यक्ति उपरोक्त कम्युनिटी सेंटर का पुनः लाभ उठा सकें।

error: Content is protected !!