इससे पहले भी ICICI व AU बैंकों में खोल चुका है फर्जी बैंक खाते

गुरुग्राम पुलिस द्वारा अब तक अलग-अलग साईबर ठगी के मामलों में कुल 11 बैंक कर्मचारियों को किया जा चुका है गिरफ्तार।

गुरुग्राम : 10 अप्रैल 2024

▪️अभियोग का संक्षिप्त विवरण: दिनांक 18.12.2023 को एक व्यक्ति ने थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत सोशल मीडिया बेस्ड टास्क पूरा करने के नाम पर धोखाधड़ी करके इससे लगभग 06 लाख रुपयों की ठगी करने के संबंध में दी गई। इस शिकायत पर थाना साइबर पूर्व, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।

▪️पुलिस कार्यवाही : श्री प्रियांशु दिवान HPS सहायक पुलिस आयुक्त साईबर अपराध, गुरुग्राम के निर्देशानुसार निरीक्षक सवित कुमार, प्रबंधक थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम ने अपनी पुलिस टीम के साथ कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में 01 आरोपी को कल दिनांक 09.04.2024 को गुरुग्राम से काबू किया। आरोपी की पहचान हिमांशु गंगवार के रूप में हुई।

▪️ आरोपी/अभियुक्त का संक्षिप्त विवरण:

  1. हिमांशु गंगवार निवासी गांव गोपालपुर जिला बरेली (उत्तर-प्रदेश) उम्र-29 वर्ष।

▪️ आरोपी से पुलिस पूछताछ: आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि यह वर्तमान में येस बैंक में नौकरी करता है तथा इससे पहले ये विभिन्न बैंकों में नौकरी कर चुका है। पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त अभियोग में ठगी गई राशि में से 03 लाख रुपए जिस बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए थे वह बैंक खाता आरोपी ने ICICI बैंक की सुशांत लोक, गुरुग्राम की शाखा में रहते हुए पैसे के लालच में एक व्यक्ति कुशाल मारमत के कहने पर बिना वेरीफाई किए एक कंपनी के नाम पर खोला था, जिसके लिए इसने (आरोपी) 10 हजार रुपए लिए थे। पुलिस पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि आरोपी ने कुशाल मारमत के कहने पर एक अन्य बैंक खाता बिना वेरीफाई किए AU बैंक में भी खोला था।

▪️आगामी कार्यवाही : आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश करके आगामी कार्यवाही की जाएगी। अभियोग अनुसंधानाधीन है।

error: Content is protected !!