भारत सारथी/ कौशिक 

नारनौल। शहर के बाहर नांगल चौधरी रोड पर स्थित नई अनाज मंडी में किसानों को गेट पास नहीं देने पर बुधवार सुबह मंडी के सामने जाम लगा दिया। जिसकी वजह से नारनौल- नांगल चौधरी रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम व पुलिस पहुंची और जाम खुलवाया। मिली जानकारी के अनुसार नारनौल मंडी में आज सरसों के उठान को लेकर नए गेट पास नहीं दिए जा रहे थे।

लेकिन सुबह से करीब 20 किसान ट्रैक्टर ट्राली में सरसों भरकर मंडी पहुंच गए। जब उन्हें गेट पास नहीं दिया गया तो किसान भड़क गए और सड़क के बीच ट्रैक्टर खड़े कर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही एसडीएम मौके पर पहुंचा और किसानों को गेट पास दिलवाया। हालांकि उन किसानों की खरीद वीरवार को होगी। जाम करीब 25 से 30 मिनट तक नारनौल नांगल चौधरी रोड पर लग रहा, जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई।

बता दें कि जिले में अब तक 3794930 क्विंटल सरसों की आवक हो चुकी है। जिले भर में अब तक 375720 लाख क्विंटल सरसों की खरीद की जा चुकी है। इसके साथ जिलाभर की मंडियों में सरसों का उठान भी लगातार किया जा रहा है। जिले में बुधवार सुबह तक 217450 क्विंटल सरसों का उठान हो चुका है। सरसों की ज्यादा आवक होने से सभी ढेरियों की खरीद नहीं हो पा रही है। जिसकी वजह से मंडियों में नए गेट पास नहीं दिए जा रहे हैं।

वेयरहाउस करेगा सरसों की खरीद

नारनौल मंडी में करीब 15 दिन से सरसों की लगातार खरीद की जा रही है। खरीद एजेंसी नेफेड का टारगेट पूरा होने पर वेयरहाउस की तरफ से सरसों की खरीद की जाएगी। इसके लिए अभी तक आदेश नहीं मिले हैं।

error: Content is protected !!