पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के इंस्पेक्टिंग जज सुधीर सिंह पहुंचे पटौदी कोर्ट कदम का पौधा लगाया और अधिवक्ताओं को चैत्र नवरात्रों की शुभकामनाएं दी जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय सुर्यप्रताप भी साथ में मौजूद रहे फतह सिंह उजाला पटौदी 9 अप्रैल । माननीय पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायधीश सुधीर सिंह (इंस्पेक्टिंग जज) सब डिविजनल कोर्ट पटौदी के निरीक्षण के आगमन पर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा पगड़ी पहनाकर व फूलों का बुके देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर उनके साथ जिला एवं सत्र न्यायाधीश माननीय सुर्यप्रताप का भी बार एसोसिएशन पटौदी ने बुके देकर सम्मान किया । माननीय उच्च न्यायालय न्यायाधीश ने पटौदी सिविल कोर्ट में सीनियर सिविल जज तरन्नुम खान , सिविल जज मोहम्मद सगीर , सिविल जज मुकेश कुमार की कोर्ट के साथ साथ सम्पूर्ण कोर्ट परिसर का निरीक्षण किया। माननीय इंस्पेक्टिंग जज को पटौदी बार एसोसिएशन के प्रधान विशाल चौहान व सचिव समशेर छिल्लर ने बार एसोसिएशन पटौदी की तरफ से सब डिविजनल कोर्ट पटौदी में जिला एवं सत्र न्यायालय की स्थापना के लिए वर्षों से चल रही प्रक्रिया को जल्द से जल्द अमल में लाने के लिए ज्ञापन सौंपा । पटौदी के अधिवक्ताओं की समस्यायों के बारे में अवगत कराया। माननीय न्यायधीश ने बार एसोसिएशन पटौदी के अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए सभी समस्याओं के शीघ्रातिशीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। माननीय उच्च न्यायालय न्यायाधीश ने इस अवसर पर पटौदी कोर्ट परिसर में कदम वृक्ष का पौधा रोपण किया और सभी अधिवक्ताओं को चैत्र नवरात्रों की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पटौदी बार एसोसिएशन के प्रधान विशाल चौहान, सचिव समशेर छिल्लर, उपप्रधान सोमदत्त, सहसचिव सुशीला भारद्वाज, बार के सीनियर अधिवक्ता व पूर्व विधायक रामबीर , अधिवक्ता विजय यादव, राजेश मुदगिल ,विनोद लाम्बा, रविन्द्र चौहान, ईश्वर सिंह, अशोक शर्मा,गौरव शर्मा, सचिन,पवन कुमार, रुपसिंह, राहुल सहरावत, दिपांशु, कपिल यादव, बिमलेश यादव, सरिता, उर्मिला सांगवान,नीतू आदि अनेक अधिवक्ता मोजूद रहे। Post navigation कांग्रेस को चौधरी बिरेंद्र सिंह के अनुभव का मिलेगा लाभ- पर्ल चौधरी विभिन्न अनाज मंडी में 7 हजार 426 मीट्रिक टन गेहूं खरीद हो चुकी