मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम का गैर कानूनी कार्यों पर शिकंजा कसने का अभियान जोरों पर

गुरूग्राम, 6 अप्रैल।  दिनांक 6.4.2024 (शनिवार) को मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने सदर बाजार में राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) की नकली किताबों की बिक्री का पर्दाफाश किया।

सदर बाजार गुरुग्राम में एनसीईआरटी की नकली किताबों की सूचना पर छापेमारी की गई। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता का दावा है कि नकली एनसीईआरटी की किताबें बेचने वाले दुकानदारों पर शिकंजा कसा जाएगा। NCERT की नकली किताब की बिक्री करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

मुख्यमंत्री उड़नदस्ता के पुलिस उप अधीक्षक इंद्रजीत सिंह को कई दिनों से NCERT के नकली किताबों की बिक्री होने की सूचना मिल रही थी। सूचना मिलने के बाद उड़नदस्ता की टीम ने अपने स्तर पर कई दिन तक सदर बाजार में पुस्तक विक्रेताओं के पास खुफिया रूप से जाकर पूरी जांच पड़ताल की। जांच पड़ताल में नकली किताबों की बिक्री की पुष्टि होने के बाद मुख्यमंत्री उड़नदस्ता व NCERT के विशेषज्ञो की टीमों का गठन किया गया।

NCERT के विशेषज्ञो और मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की संयुक्त टीम ने शनिवार दोपहर सदर बाजार गुरूग्राम में कई पुस्तक विक्रेताओं के ठिकानों पर छापा मारा। छापेमारी अभियान में भारी मात्रा में नकली किताबें बरामद हुई है। नकली किताब बेचने वाले दुकानदारों में छापेमारी अभियान से हड़कंप मचा हुआ है। विशेषज्ञों का कहना है कि नकली किताबों की बिक्री कर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। नकली किताबें छात्रों के सेहत और आंखों के लिए बेहद हानिकारक है। नकली किताब छापने वाले घटिया कागज और स्याही का प्रयोग करते हैं।

NCERT के अधिकारियो की शिकायत पर जांच पड़ताल पूरी होने के उपरान्त नकली पुस्तक बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ उचित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

गैर कानूनी कार्य करने वालों के विरुद्ध मुख्यमंत्री उड़नदस्ता का अभियान लगातार जारी रहेगा।