वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

कुरुक्षेत्र, 2 अप्रैल : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के प्राणी शास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि 31 मार्च व 1 अप्रैल 2024 को जूलोजी विभाग के छात्रों ने देहरादून के शोध संस्थानों में दो दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण किया।

विभागाध्यक्ष व शैक्षणिक भ्रमण के इंचार्ज डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के विषय विकास के लिए बहुत जरूरी होते हैं। विभाग के विद्यार्थी समय-समय पर जूलोजी विषय के संबंधित स्थानों पर हर वर्ष भ्रमण कर प्रेक्टिकल जानकारी प्राप्त करते हैं जो उनके शैक्षणिक विकास में सहायक साबित होती है ।

डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि छात्रों ने हथनीकुंड बैराज, कालेश्वर मंदिर, कलेसर राष्ट्रीय उद्यान, पौंटा साहिब, आसन संरक्षण रिजर्व, वहां के दर्शनीय स्थलों के साथ टपकेश्वर महादेव मंदिर, जेडएसआई संग्रहालय, एफआरआई संग्रहालय और डब्ल्यूआईआई ट्रैल और कई अन्य प्राकृतिक स्थलों, शोध संस्थानों और वन्यजीव स्थानों का दौरा किया और बहुत कुछ सीखा।

error: Content is protected !!