अपनों के नकारे व घरों से निकाले बुजुर्गों ने नन्ही बालिका तन्वी पपोसा से खुशियां सांझा की। वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक कुरुक्षेत्र, 2 अप्रैल : घरों से निकाले, अपनों द्वारा नकारे व अपनों से दूर बुजुर्गों के चेहरों पर खुशी लाने के लिए प्रेरणा वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के हरिकेश पपोसा की बेटी नन्ही बालिका तन्वी पपोसा ने अपना 8 वां जन्मदिन केक काटकर मनाया। इस मौके पर बुजुर्गों के चेहरे पर खुशी देखने लायक थी। बुजुर्ग नन्ही बालिका तन्वी पपोसा को आशीर्वाद देते हुए थक नहीं रहे थे। प्रेरणा वृद्धाश्रम के संस्थापक एवं प्रसिद्ध समाज सेवी डा. जयभगवान सिंगला ने तन्वी पपोसा को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आज के समय में बच्चे मोबाइल फोन में ज्यादा व्यस्त रहते हैं। सामाजिक जीवन से बच्चों की दूरी बन रही है। सामाजिक रिश्ते भूल जाने से संस्कारों का पतन हो रहा है। इस प्रकार छोटे बच्चों के द्वारा बुजुर्गों के साथ जन्मदिन मनाने से बच्चों में संस्कार जागृत होते हैं। प्रेरणा अध्यक्षा रेणु खुंगर ने तन्वी पपोसा के केक कटवाया और इस अवसर पर बुजुर्गों के लिए विशेष जलपान की व्यवस्था की। तन्वी को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। विशेष रूप से जींद हरियाणा से आई महिला कलाकार किरण ने जन्मदिन पर गीत गाकर समा बांधा। इस अवसर पर डा. हरबंस कौर, डा. मधु मल्होत्रा, मीरा गौतम, जगदीश चंद्र, प्रेम देवी, सुभाष चंद्र, हर्षित, साक्षी, हरकेश पापोसा, बलविंदर कौर, शकुंतला देवी, क्षमा मल्होत्रा, मलकीत कौर, उषा सच्चर, सीता देवी, कौशल देवी, बी.श्रीवास्तव, सुशील कुमार, विजय कुमार अग्रवाल, जोगिंदर सिंह, चंद्रकांत ठक्कर, सुरेश इत्यादि मौजूद रहे। Post navigation कुवि के प्राणिशास्त्र विभाग के विद्यार्थियों ने देहरादून के शोध संस्थानों में किया शैक्षणिक भ्रमण भाजापा कर रही है देश के संविधान और लोकतंत्र को खत्म : अरोड़ा