मार्किट कमेटी पटौदी के सचिव एवं कार्यकारी अधिकारी विपिन यादव ने दी जानकारी गुरूग्राम, 02 अप्रैल। मार्किट कमेटी पटौदी के सचिव एवं कार्यकारी अधिकारी विपिन यादव ने बताया कि डीसी निशांत कुमार यादव के दिशा निर्देश पर किसानों की सुविधा के लिए जाटौली(पटौदी) स्थित नई अनाज मंडी में किसानों की सरसों की सरकारी खरीद, सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य 5650- रुपए प्रति क्विंटल की दर से की जा रही है। उन्होंने बताया कि फसल बिक्री के दौरान किसानों को किसी प्रकार की असुविधा की सामना ना करना पड़े इसके लिए 6 अप्रैल तक गांवो वाइज रोस्टर बनाया गया है। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे अपनी बारी अनुसार ही अपनी फसल को मंडियों में बेचने के लिए लाएं। उन्होंने बताया कि 8 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से सरकारी नियमो के अनुसार एक दिन में एक किसान से अधिकतम 25 क्विंटल की खरीद की जाएगी। इस प्रकार रहेगा अनाज मंडी जाटौली(पटौदी) का रोस्टर : विपिन यादव ने बताया बुधवार 3 अप्रैल को पटौदी, जटौली, छावन, मिलकपुर, हालियाकी, छिलरकी, हुसेनका, शेरपुर, इंछापुरी, पहाड़ी, खलीलपुर, दौलताबाद, नानूखुर्द, बपास, गोरियावास, बासखुसला, ढाना, ततारपुर, राठीवास, मंदपुरा। वीरवार 4 अप्रैल को मिर्जापुर, देवलावास, जसात, बृजपुरा, हकदारपुरा, डाडावास, खोड़, सफेदानगर, मुमताजपुर, लोहका, तुर्कापुर, बासपदमका, बासलांबी, झुंडसराय, मोकलवास, पलासोली, पथरेडी, भूड्का, बारगुर्जर, गदाईपुर, खरखड़ी। शुक्रवार 5 अप्रैल को राजपुरा, मौजबाद, महनियावास, तेलपुरी, बिसराखुर्द, ऊंचामाजरा, रामपुर, नूरपुर, शाहपुरजाट, भोड़ाकला, जनोला, घोषगढ़, जमालपुर, शिकोहपुर, खोह, सहरवाण, बस्तपुर, खेड़की, घिलनावास व शनिवार 06 अप्रैल को लोहचबका, नानूक्ला, हेड़ाहेड़ी, नरहेड़ा, खेतियावास, हांसका, श्येदशाहपुर, दरापुर, मानेसर, कासन, भोरकरका, लाँगड़ा, उधेपुरी, धनोकरी, नौरंगपुर, बहारपुरकासन, लखनौला, नवादा फतेहपुर, सिक्न्दरपुर बढ़ा, जटौला, लुहारी, फरीदपुर, खेड़ीसुल्तानपुर, बाघंकी, रंसिका, भोडा खुर्द, खानपुर, बारहेडी रहनवा, खंडेवला, मुबारिकपुर, बसुंडा, तिरपड़ी, महचाना, पटौदा, नैनवाल, बॉसहरिया के किसानों की सरसों की पैदावार की निर्धारित एमएसपी पर खरीद की जाएगी। विपिन यादव ने किसानों से आह्वान किया कि वे अपनी सरसों की फसल को अच्छी तरह सुखाकर व साफ करके जिस दिन उनके गांव का नम्बर हो उसी दिन सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक किसी भी समय ला सकता है। उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन ई-खरीद में मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर करवाया हुआ है केवल वही किसान अपनी सरसों लेकर आएं ताकि किसानों को को अपनी सरसों बेचने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने स्पष्ट किया कि गेट पास कटवाने के लिये किसान अपना आधार कार्ड अवश्य साथ लेकर आएं। Post navigation आनलाइन गेमिंग के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले रैकेट का भंडाफोड़, 08 आरोपी गिरफ्तार …….. मामला नाबालिका के वीडियो को तोड़-मरोडकर प्रसारित करने का, मामले में गवाही प्रक्रिया हो गई है शुरु …….