शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर शुरू किया अभियान भारत सारथी/ कौशिक नारनौल। विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे पूर्व राज्यसभा सांसद राव मानसिंह के सुपुत्र और बिजली वितरण निगम के सेवानिवृत अधीक्षण अभियंता राव सुखबिन्द्र सिंह ने नारनौल शहर में अपने डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान के तीसरे दिन आज सोमवार को स्थानीय आज़ाद चौक से किलारोड़ तिराहे तक के व्यापारियों से उनके प्रतिष्ठानों पर जाकर संपर्क किया। श्री राव ने अपने डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान को जारी रखते हुए आज तीसरे दिन की शुरुआत आज़ाद चौक पर अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके की। उन्होंने आज़ाद चौक से किलारोड़ तिराहे तक सभी दुकानदारों और रेहड़ी खोमचे वालों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनकी समस्याएं और सुझाव सुने तथा सहयोग की अपील की। इस दौरान जगह-जगह व्यापारियों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया और सहयोग का आश्वासन दिया। श्री राव ने बताया कि व्यक्तिगत रूप से व्यापारियों से मिलकर उनकी समस्याएं जान रहे हैं, ताकि उनके समाधान का रोडमैप तैयार किया जा सके। उन्होंने कहा कि जीएसटी, सुरक्षा, पार्किंग जैसी कुछ समस्याएं सभी व्यापारियों की सांझी हैं, जबकि अलग-अलग तरह का काम धंधा करने वालों की अपनी अलग-अलग दिक्कतें भी हैं। सोमवार को डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान में श्री राव के साथ ऋषिदेव शास्त्री, होशियार सिंह गोदारा, कैप्टन अभिजीत यादव, सूबेसिंह हेडमास्टर, सत्यपाल यादव, बी एल यादव, सज्जन सिंह, शमशेर, डॉ दलीप सैनी, हेमंत शर्मा, वेदप्रकाश, रामकिशन सैनी एवं रविन्द्र सहित दर्जनों गणमान्य लोग थे। Post navigation हरियाणा पुलिस में चिट्ठी युद्ध चल रहा है, सांसद सुनीता दुग्गल भी इस लड़ाई में शामिल हो गई यह चुनाव हम सबके लिए अग्रि परीक्षा, समर्पण भाव से कार्य करें: दुष्यंत चौटाला