– रविवार को भी खुले रहेंगे नगर निगम कार्यालय, तीनों कार्यालयों में रहेगी प्रॉपर्टी टैक्स भुगतान की सुविधा

गुरूग्राम, 30 मार्च। वित्त वर्ष 2023-24 के प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान करने के लिए रविवार को आखिरी दिन है तथा सरकार की 100% ब्याज माफी व 15% छूट का लाभ लेने के लिए भी यह आखिरी मौका है। जिन प्रॉपर्टी मालिकों ने अभी तक अपना प्रॉपर्टी टैक्स नहीं जमा करवाया है, वे रविवार को अपना टैक्स जरूर जमा करवा दें।

नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 खत्म हो रहा है। उनके द्वारा ये निर्देश दिए गए हैं कि टैक्स ब्रांच तथा नागरिक सुविधा केन्द्र रविवार को भी खुले रहेंगे। नगर निगम गुरूग्राम के सेक्टर-34, सिविल अस्पताल के सामने तथा सेक्टर-42 कार्यालय में स्थित नागरिक सुविधा केन्द्रों में रविवार को देर शाम तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने की सुविधा रहेगी। जिन प्रॉपर्टी मालिकों ने अभी तक अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करवाया है, वे वित्त वर्ष के आखिरी दिन रविवार को अपना पूरा बकाया प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवा दें क्योंकि इसके बाद 18 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लगाया जाएगा तथा प्रॉपर्टी की सीलिंग व नीलामी की कार्रवाई भी की जाएगी। निगमायुक्त ने कहा कि सभी प्रॉपर्टी मालिक एनडीसी पोर्टल पर जाकर अपने प्रॉपर्टी टैक्स डाटा को स्वयं सत्यापित जरूर करें क्योंकि 100% ब्याज माफी व 15% छूट का लाभ प्राप्त करने के लिए यह आवश्यक है।

error: Content is protected !!