-नांगल चौधरी हलके के गांव रायमलिकपुर से जजपा प्रत्याशी राव बहादुर सिंह ने शुरू किया जनसंपर्क अभियान

भारत सारथी/ कौशिक 

नारनौल। भाजपा-जजपा गठबंधन टूटने पर महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा संसदीय क्षेत्र से जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी राव बहादुर सिंह ने कहा कि दुष्यंत चौटाला ने गठबंधन में कहा था कि बेशक से लोकसभा की एक भी सीट मत दो, लेकिन हमारी घोषणा के अनुरूप बुढ़ापा पेंशन 5100 रुपये कर दो। यह जनहित की इस मांग को भी नहीं माना और हम अलग हो गए। इस कारण सबसे पहले उन्हें महेंद्रगढ़-भिवानी से उम्मीदवार घोषित करते हुए जजपा ने उन्हें टिकट दिया है और अब यहां की जनता का फर्ज बनता है कि वह उन्हें रिकार्ड तोड़ मतों से जीताकर संसद भेजें, ताकि दुष्यंत चौटाला के हाथ और मजबूत हो सकें। उक्त आह्वान जजपा प्रत्याशी राव बहादुर सिंह ने नांगल चौधरी विधानसभा के गांव मोहनपुर में ग्रामीण जनसभा को संबोधित करते हुए किया। ग्रामीण जनसभा की अध्यक्षता जिला प्रधान डा. मनीष शर्मा ने की।

राव बहादुर सिंह ने कांग्रेस में चले जाने पर कहा कि वहां पर कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान नहीं होता, जिस कारण वह वापिस लौटकर आए हैं। यह बापू-बेटे की बपौती वाली पार्टी है तथा अन्य कार्यकर्ताओं अनदेखी की जाती है। उन्होंने कहा कि देश में जिस प्रकार चौधरी देवीलाल की चर्चा होती थी, उसी प्रकार आज दुष्यंत चौटाला की चर्चा होती है। दुष्यंत चौटाला चौधरी देवीलाल के पदचिह्नों पर चलते हुए इस पार्टी को नई ऊंचाईयों तक लेकर जाएंगे। जब वह डिप्टी सीएम थे, तब भी उन्होंने प्रदेश में अनेक विकास एवं जनकल्याण के कार्य करवाए, जिनकी लोग अब गांवों की चौपालों में खूब चर्चा करते हैं। 

उन्होंने कहा कि वह जिला महेंद्रगढ़ की माटी में जन्में हैं और अब यहां के लोगों का फर्ज बनता है कि उन्हें रिकार्ड तोड़ मतों से जीताकर संसद में भेजें, ताकि भविष्य में लोकसभा के और उम्मीदवार यहां से निकल सकें। उन्होंने कहा कि अबकी बार यहां की जनता किसी प्रकार की चूक न करे और बिना किसी गिले-शिकवे के उन्हें जीताने का काम करें।

जजपा के प्रदेश महासचिव एडवोकेट तेजप्रकाश यादव ने राव बहादुर सिंह की प्रशंसा में कहा कि यह हमारे बीच के उम्मीदवार हैं और इन्होंने हमारे इलाके की खूब सेवा की है। उन्होंने कहा कि चौधरी अजय सिंह चौटाला ने नांगल चौधरी से चंडीगढ़ तक की पदयात्रा रायमलिकपुर से शुरू की थी और आज राव बहादुर सिंह ने भी अपने ग्रामीण दौरों की शुरूआत रायमलिकपुर से करके उस इतिहास को दोहराया है। उन्होंने कहा कि मतदाता सारे गिले-शिकवे भुलाकर राव बहादुर सिंह की जीत के लिए काम करें और अपने वोट के साथ-साथ अपनों के भी वोट दिलवाएं। 25 मई को मतदान होना है और तब तक इनके समर्थन में इनकी खूब मदद करें।

राव बहादुर सिंह ने शनिवार को गांव रायमलिकपुर के अलावा बनिहाड़ी, मोहनपुर, नांगल पीपा, दोंगली, भोजावास, नेहरूनगर एवं कालबा आदि गांवों का दौरा किया। इन दौरों में उनके साथ पार्टी के जिला प्रवक्ता सिकंदर गहली, युवा जिलाध्यक्ष युद्धवीर पालड़ी, हलका अध्यक्ष विरेंद्र बनिहाड़ी, सावित्री गुर्जर, महेंद्र बडेसरा, रामकुमार मकसूसपुर, प्रमोद ताखर, रोहतास रावत, हजारी लाल लंबौरा, विजय छिलरो, संदीप भांखर, विरेंद्र घाटाशेर, विष्णु सरपंच, विक्रम यादव, बहादुर नांगलिया, धर्मबीर अकबरपुर, महेंद्र खन्ना, नवीन राव, महीपाल नंबरदार, जॉनी तंवर, दीपक यादव, बजरंग गुर्जर, हरिओम मेई, सुनील राव, रणबीर सरपंच, सुनील यादव, अभिषेक कुराहवटा, लीलाराम कालबा, सुनील दोंगली, प्रवीण, बाबूलाल, अमित भांखरी व रवि भालोठिया आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!