स्कूल बंद कर रहे हो तो शराब का ठेका खुलवाने का लाइसेंस दे दे सरकार: नवीन जयहिंद

रौनक शर्मा

रोहतक – जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद ने शनिवार को सेक्टर 6 में प्राइवेट स्कूलों के संदर्भ में प्रेस वार्ता की |

जयहिंद ने कहा की हरियाणा में हजारों की संख्या में प्राइवेट स्कूल चल रहे हैं जिन्हे सरकार ने बंद करने का तानाशाही फरमान जारी किया हैं जिनमे कुछ गैर मान्यता प्राप्त स्कूल भी हैं सरकार को पहले ये सोचना चाहिए की गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले लाखो बच्चे कहाँ जाएंगे । इसके साथ ही ये गैर मान्यता प्राप्त स्कूल हजारों पढ़े -लिखे युवाओं को रोजगार दिए हुए हैं । सरकार हजारों पढ़े लिखे युवाओं का रोजगार क्यों छीनना चाहती हैं । अगर सरकार स्कूलों को बंद ही करना चाहती हैं तो फिर उनके स्कूल को बंद करके उन्हें शराब के ठेके का लाइसेंस दे दे ।

जयहिंद ने सरकार की चिराग योजना पर भी सरकार को घेरते हुए कहा की जब सरकार खुद ही चिराग योजना के तहत प्राइवेट स्कूलों में दाखिला करने के लिए आवेदन मांग रही हैं तो फिर प्राइवेट स्कूलों को बंद करने का क्या औचित्य हैं । सरकार को चाहिए की इन गैर मान्यता प्राप्त स्कूलो की मान्यता लेने के लिए नियमो का सरलीकरण करे ताकि ये स्कूल भी स्थाई मान्यता ले सके और भूमि मानकों में भी आवश्यक सुधार करना चाहिए । क्योंकि ये वे प्राइवेट स्कूल हैं जो गरीब परिवार के बच्चो को नाम मात्र मासिक फीस लेकर शिक्षा देते हैं। इन प्राइवेट स्कूलों की मासिक फीस मात्र 400से 500 रु हैं जबकि सरकार भी संस्कृति मॉडल स्कूलों में 500 से 700 रु मासिक फीस ले रही हैं ।

जयहिंद ने हरियाणा के मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री से इन स्कूलों को बंद ना करने की अपील की ताकि लाखो लोगो का रोजगार बना रहे

जयहिंद ने कहा की अगर सरकार ने इन स्कूलों को बंद करने की कोशिश की तो उन्हें मजबूरी में सोटा उठाकर सड़क पर उतरना पड़ेगा जबकि हरियाणा की नई शिक्षामंत्री स्वयं पहले एक प्राइवेट स्कूल में कंप्यूटर टीचर रह चुकी हैं तो उन्हें इनकी समस्या को समझना चाहिए और समस्या का समाधान करना चाहिए ताकि इनमे पढ़ाने वाले लाखो लोग बेरोजगार ना हो

You May Have Missed

error: Content is protected !!