बेटा ही बना बाप का हत्यारा, जमीनी विवाद व पैसे के लेनदेन को लेकर धारदार हथियार से हमला

भारत सारथी/ कौशिक 

नारनौल। जमीन विवाद और रुपये के लेनदेन में गांव दौंगड़ा अहीर निवासी पुत्र ने अपने ही पिता पर तेजधार हथियार से हमला करके मौत के घाट उतार दिया। मृतक के दूसरे पुत्र की शिकायत पर पुलिस ने शुक्रवार को नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करा आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 

कनीना सदर थाना प्रभारी रामनाथ अपनी टीम के साथ नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ पहुंचे। 85 वर्षीय मृतक भोजाराम निवासी दौंगड़ा अहीर के पुत्र रामपाल ने पुलिस को शिकायत देकर अपने भाई धर्मपाल पर पिता की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस को दी शिकायत में रामपाल ने बताया कि हम तीन भाई दो बहनें हैं। भाई सुरेश की मृत्यु हो चुकी है तथा तीनों अलग-अलग रहते हैं।

उनकी कुछ जमीन राष्ट्रीय राजमार्ग 152डी में गई थी जिसके लिए पिता ने तीनों भाईयों को 4-4 लाख रुपये दिए थे। उसका भाई धर्मपाल इस बात से नाराज था जिसके चलते उसने पहले भी कई बार पिता से मारपीट की थी। उसका पिता बहन प्रेम से कहता था कि धर्मपाल मुझे जान से मारेगा। यह बात उसकी बहन प्रेम ने उसे बताई थी। धर्मपाल हमेशा पैसे व जमीन जायदाद के बंटवारे को लेकर उसके पिता के साथ झगड़ा करता था।

रामपाल ने बताया कि वीरवार शाम को उसे सूचना मिली कि उसके पिता को किसी ने तेजधार हथियार से हमला कर घायल कर दिया है और वह खून से लथपथ हालात में पड़ा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर देखा तो उसका पिता ओधे मुंह पड़ा था तथा उसकी आधी गर्दन काटी हुई थी। मौके पर पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद डीएसपी मोहम्मद जमाल, कनीना सदर थाना प्रभारी रामनाथ ने टीम के साथ पहुंचकर मौका मुआयना किया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी थी। पुलिस ने मृतक के पुत्र रामपाल की शिकायत पर धर्मपाल के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर शुक्रवार को नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के हवाले कर दिया। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में गहनता से जांच में जुटी हुई है। 

You May Have Missed

error: Content is protected !!