गुरुग्राम पुलिस द्वारा काबू किए गए 12 आरोपियों द्वारा साईबर ठगी की पूरे भारत में लगभग 18 करोड़ 13 लाख रुपयों की ठगी करने के संबंध में कुल 4,995 शिकायतों का गुरुग्राम पुलिस ने किया खुलासा। गुरुग्राम : 26 मार्च 2024 – श्री प्रियांशु दिवान HPS सहायक पुलिस आयुक्त साईबर अपराध गुरुग्राम के नेतृत्व में साईबर अपराधों पुलिस थानों को टीमों द्वारा निम्नलिखित 12 साईबर ठगों/आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी:- दिनांक 14.03.2024, 16.03.2024 व 21.03.2024 को पुलिस थाना साईबर पूर्व, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अभियोग संख्या 63/2024 पुलिस थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में ठगी की वारदातों का अंजाम देने वाले 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिनकी पहचान मुस्ताक निवासी गांव खरखड़ी (नूंह), अजमत निवासी गांव खरखड़ी (नूंह), मुकेश सिंह निवासी गांव धारण (रेवाड़ी) व अभिषेक गर्ग निवासी सैक्टर-27 (गुरुग्राम) के रूप में हुई थी। पुलिस थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में बतौर अनुसन्धान अधिकारी तैनात मुख्य सिपाही नरेंद्र द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। दिनांक 05.03.2024 को पुलिस थाना साईबर पूर्व, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अभियोग संख्या 64/2024 पुलिस थाना साईबर अपराध पूर्व , गुरुग्राम में ठगी की वारदातों का अंजाम देने वाले 01 महिला सहित कुल 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिनकी पहचान महेंद्र तोमर निवासी जय अंबे सोसाइटी भार्गव रोड कुबेर नगर अहमदाबाद (गुजरात) व मनीषा निवासी रवि अपार्टमेंट प्रताप नगर सांगानेर जयपुर (राजस्थान) के रूप में हुई थी। पुलिस थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में बतौर अनुसन्धान अधिकारी तैनात मुख्य सिपाही रामप्रकाश द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। दिनांक 15.03.2024 को पुलिस थाना साईबर पश्चिम, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अभियोग संख्या 72/2024 पुलिस थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम में ठगी की वारदातों का अंजाम देने वाले 01 आरोपी को गिरफ्तार किया था, जिसकी पहचान शराफत निवासी नोगांव,जुरहेरा जिला ढींग (राजस्थान) के रूप में हुई थी। पुलिस थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम में बतौर अनुसन्धान अधिकारी तैनात उप-निरीक्षक मोहित लोहचब द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। दिनांक 15.02.2024 को पुलिस थाना साईबर मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अभियोग संख्या 15/2023 पुलिस थाना साईबर अपराध मानेसर, गुरुग्राम में ठगी की वारदातों का अंजाम देने वाले 01 आरोपी को गिरफ्तार किया था, जिसकी पहचान नियाज उर्फ नियाजू निवासी गांव जुरहेरा जिला डींग (राजस्थान) के रूप में हुई थी। पुलिस थाना साईबर अपराध मानेसर, गुरुग्राम में बतौर अनुसन्धान अधिकारी तैनात उप-निरीक्षक प्रमोद द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। दिनांक 29.02.2024 को पुलिस थाना साईबर मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अभियोग संख्या 33/2024 पुलिस थाना साईबर अपराध मानेसर, गुरुग्राम में ठगी की वारदातों का अंजाम देने वाले 01 आरोपी को गिरफ्तार किया था, जिसकी पहचान बिलाल निवासी नागंला कुलवाना जिला भरतपुर (राजस्थान) के रूप में हुई थी। पुलिस थाना साईबर अपराध मानेसर, गुरुग्राम में बतौर अनुसन्धान अधिकारी तैनात मुख्य सिपाही मनीष द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। दिनांक 09.03.2024 को पुलिस थाना साईबर मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अभियोग संख्या 29/2024 पुलिस थाना साईबर अपराध मानेसर, गुरुग्राम में ठगी की वारदातों का अंजाम देने वाली 01 महिला आरोपी को गिरफ्तार किया था, जिसकी पहचान ज्योति निवासी गांव ताजनगर (गुरुग्रा के रूप में हुई थी। पुलिस थाना साईबर अपराध मानेसर, गुरुग्राम में बतौर अनुसन्धान अधिकारी तैनात मुख्य सिपाही कर्मबीर द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। दिनांक 08.01.2024 को पुलिस थाना साईबर पश्चिम, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अभियोग संख्या 108/2023 पुलिस थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम में ठगी की वारदातों का अंजाम देने वाले 01 आरोपी को गिरफ्तार किया था, जिसकी पहचान नरसिंह लाल मीणा निवासी गांव बिलोटा जिला टोंक (राजस्थान) के रूप में हुई थी। पुलिस थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम में बतौर अनुसन्धान अधिकारी तैनात सहायक उप-निरीक्षक अशोक द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। दिनांक 16.03.2024 को पुलिस थाना साईबर मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अभियोग संख्या 02/2024 पुलिस थाना साईबर अपराध मानेसर, गुरुग्राम में ठगी की वारदातों का अंजाम देने वाले 01 आरोपी को गिरफ्तार किया था, जिसकी पहचान यशपाल वासुदेव भाई निमावत निवासी कल्याण अपार्टमेंट लक्ष्मी नारायण सोसायटी मोरबी (गुजरात) के रूप में हुई थी। पुलिस थाना साईबर अपराध मानेसर, गुरुग्राम में बतौर अनुसन्धान अधिकारी तैनात मुख्य सिपाही कर्मबीर द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। गुरुग्राम पुलिस द्वारा उपरोक्त आरोपियों के कब्जा से बरामद किए गए मोबाईल फोन्स व सिम कार्ड्स का इंडियन साईबर क्राईम कोर्डिनेशन सेंटर (I4C) से डाटा अवलोकन कराने पर ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध देशभर में लगभग 18 करोड 13 लाख रुपयों की ठगी करने के संबंध मे कुल 4995 शिकायतें और 267 अभियोग दर्ज है, इन अभियोगों में से 13 अभियोग हरियाणा में जिनमें से थाना साईबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में 02 अभियोग, थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम में 02 अभियोग व थाना साईबर अपराध मानेसर, गुरुग्राम में 04 अभियोग अंकित है । गुरुग्राम पुलिस द्वारा की गई जांच में सामने आया कि उपरोक्त आरोपी फोन कॉल करके लोगों को अपनी बातों में उलझाकर ऑनलाईन रुपए ट्रांसफर कराने, शेयर मार्केट में निवेश करवाकर, जानकार बनके पैसे ट्रांसफर करवाकर धोखाधडी करने की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपियों के कब्जा से 01 लाख 65 हजार रुपये व 10 मोबाईल फोन बरामद किए गए थे, जिनकी जांच I4C से कराने उपरान्त जांच रिपोर्ट के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों द्वारा किए गए साईबर अपराधों का खुलाशा किया है। Post navigation दस साल पहले के भारत और आज के हिंदुस्तान में दिन-रात का अंतर है : राव नरबीर सिंह आसमान से खड़ी फसल पर बरसे आफत के गोले …..