हमारी भारतीय सेना पूरी तरह से परिपक्व व जिम्मेदार

निर्भीक पत्रकारिता द्वारा हमेशा नए आयाम स्थापित किए 

पत्रकार पवन बंसल के पत्रकारिता में 50 साल पूरे, हुआ सम्मान समारोह

फतह सिंह उजाला

गुरुग्राम। खोज व शोध आधारित पत्रकारिता के क्षेत्र में 50 साल पूरे कर चुके पत्रकार पवन कुमार बंसल के सम्मान में मानव आवाज संस्था की ओर से समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में पूर्व सेना अध्यक्ष दलबीर सुहाग, भारत के पूर्व चुनाव आयुक्त एस.वाई कुरैशी, हरियाणा के पूर्व सूचना आयुक्त हेमंत अत्री समेत कई अतिथियों ने शिरकत की। इस सम्मान समारोह का आयोजन सेक्टर-43 स्थित एक्सेलसियर अमेरिकन स्कूल में किया गया। 

कार्यक्रम के आयोजक मानव आवाज संस्था के संयोजक अभय जैन एडवोकेट ने पवन कुमार बंसल को सम्मानित करके समाज में हरेक पत्रकार को उनके जीवन से शिक्षा लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि यह समारोह इसलिए किया गया कि पत्रकारिता के क्षेत्र में पवन कुमार बंसल ने निष्पक्ष होने के साथ निर्भीकता से काम किया है। उन्होंने बताया है कि कैसे पत्रकारिता भी समाज के विकास में अपनी भूमिका निभा सकती है। कैसे पत्रकार समाज में सकारात्मक भूमिका निभा सकता है। पवन कुमार बंसल ने अपने जीवन में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में पत्रकारिता को हमेशा जिंदा रखा।

अभी तक ईडी की रेड क्यों नहीं पड़ी

पूर्व चुनाव आयुक्त एस.वाई कुरैशी ने अपने जीवन के अनुभव सांझा किया। उन्होंने पत्रकार पवन बंसल को 50 साल पत्रकारिता में पूरे होने की बधाई देते हुए कहा कि उनकी निर्भीक और निडर होकर पत्रकारिता करना ही असली पत्रकारिता है। अब निष्पक्ष पत्रकार कम ही रह गए हैं। पत्रकारिता के स्तर में काफी गिरावट आ गई है। उन्होंने बेबाक होकर कहा कि वे हैरान हैं कि निष्पक्ष, निर्भीक पत्रकारिता करने वाले पत्रकार पवन बंसल के यहां अभी तक ईडी की रेड क्यों नहीं पड़ी। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कुरैशी ने कहा कि आईबी ने रिपोर्ट दे दी होगी की इस फकीर के घर क्या मिलेगा ?  उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता की हमेशा ही देश के विकास में भूमिका निभाती है। नवोदित पत्रकारों को पवन बंसल जैसे वरिष्ठ पत्रकार के जीवन और उनकी पत्रकारिता से शिक्षा लेनी चाहिए।  

बंसल की पत्रकारिता हमेशा निर्भीक रही

पूर्व आर्मी चीफ दलबीर सिंह सुहाग ने कहा कि पत्रकार पवन बंसल की पत्रकारिता हमेशा ही निर्भीक रही। इनके जीवन से हर किसी को शिक्षा लेनी चाहिए। पत्रकारिता मिशन को आगे बढ़ाते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमने अनेकों सर्जिकल स्ट्राइक की हैं। म्यांमार में भी की। हमें पूरी कामयाबी मिली। पाकिस्तान में भी की और कामयाब होकर लौटे। बिना किसी कैजुअलिटी के अपने मकसद को पूरा किया। यह बताने का मतलब है कि हमारी भारतीय सेना किसी से कम नहीं है। पूरी तरह से परिपक्व और जिम्मेदारी से काम करने वाली हमारी सेना है। देश को अपने हर सैनिक पर गर्व होना चाहिए।  

पत्रकारिता से सत्ता से टकराव किया

पूर्व सूचना आयुक्त हेमंत अत्री ने कहा कि शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि निर्भीक पत्रकारिता ने हमेशा नए आयाम स्थापित किए हैं। आजादी आंदोलन में निर्भीक पत्रकारों ने ही ऐसी पत्रकारिता से सत्ता से टकराव किया। उन्होंने बताया कि भगत सिंह ने 17 साल की उम्र में पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने जांबाजी का परिचय दिया। शहीद भगत सिंह ने अपनी लेखनी से भारतीयों को जगाने का काम किया था। मंडलायुक्त आरसी बिढान ने पवन बंसल को पत्रकारिता में 50 साल पूरे करने की शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ, सुखी जीवन की कामना की। 

पत्रकारिता विश्विद्यालय स्थापित करेंगे

वरिष्ठ पत्रकार अनिल त्यागी ने वर्तमान समय में पत्रकारिता के महत्व पर प्रकाश डाला।

वरिष्ठ पत्रकार पवन बंसल ने कहा कि पत्रकारिता में वे अपने गुरु प्रभाष जोशी की स्मृति में हरियाणा में खोजी पत्रकारिता सिखाने के लिए पत्रकारिता विश्विद्यालय स्थापित करेंगे। एक खोजी पत्रकार के नाते हरियाणा में 50 वर्ष पूरे होने पर मानव आवाज संस्था गुरुग्राम द्वारा आयोजित गोल्डन जुबली समारोह में आए लोगों से उत्साहित होकर उक्त निर्णय लिया। पवन कुमार बंसल को विदेशों से भी बधाई संदेश पहुंचे। कनाडा से कैनेडियन हरियाणवी एसोसिएशन के अध्यक्ष आजाद कौशिक भी समारोह में पहुंचे। उन्हें सम्मानित किया गया।

error: Content is protected !!