अनिल विज के हजारों चाहने वालों ने शुक्रवार उनके जन्मदिन पर भेंट किए थे फूल

एसडी विद्या स्कूल को प्रदान किए सभी फूल, वहीं बनेगी खाद एवं अन्य वस्तुएं

अम्बाला, 16 मार्च। हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री तथा अम्बाला छावनी विधायक श्री अनिल विज के जन्मदिवस अवसर पर उन्हें हजारों लोगों द्वारा भेंट किए गए फूलों के गुलदस्तों का सार्थक उपयोग होगा। इन फूलों से धूप, वॉल हैंगिंग डेकोरेशन पीस, फोटो बुक, हैंड मेड रोल पेपर, खाद, गुलाब जल व डाई बनेगी जाएगी।

इस कार्य के लिए एसडी विद्या स्कूल में सभी फूलों व गुलदस्तों को भेजा गया ताकि इन फूलों की खाद तैयार करके पौधों में दी जा सकें।

बीती 15 मार्च को अनिल विज का जन्मदिवस पूरे अंबाला में बड़े ही हर्षोल्लास व उत्सव की तरह मनाया गया। उनके जन्मदिवस के अवसर पर प्रदेशभर से उनको बधाई व शुभकामनाएं देने वाले लोगों/प्रशंसकों का तांता लगा रहा है। इस दौरान लोगों व प्रशंसकों द्वारा फूलों के गुलदस्ते श्री विज को भेंट किए गए जोकि भारी मात्रा में एकत्रित हो गए।

उल्लेखनीय है कि इन गुलदस्तों की काफी संख्या हो गई थी और इसलिए इन फूलों की अब कंपोस्ट खाद व अन्य वस्तुएं बनाई जाएगी।

कई वस्तुएं बनाई जाएगी फूलों व गुलदस्तों से : नीलइंद्रजीत कौर

एसडी विद्या स्कूल की प्रिंसिपल नील इंद्रजीत कौर संधू ने बताया कि भारी मात्रा में फूलों को पूर्व मंत्री अनिल विज के निवास से लाया गया है। इन फूलों से स्कूल में ही धूप, वॉल हैंगिंग डेकोरेशन पीस, फोटो बुक, हैंड मेड रोल पेपर, खाद, गुलाब जल व डाई बनाई जाएगी।

उन्होंने बताया खाद बनाने के लिए फूल, पत्तों व इत्यादि एकत्रित कर कंपोस्ट खाद अर्थात जैविक खाद तैयार की जाती है। कम्पोस्ट को ‘कूड़ा खाद’ कहते हैं। पौधों के अवशेष पदार्थ आदि जीवाणु द्वारा विशेष परिस्थिति में विच्छेदन होने से यह कंपोस्ट खाद बनती है।

गौरतलब है कि आमजन, कार्यकर्ताओं, विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग अनिल विज के जन्मदिन पर प्रातः से ही उनके आवास पर शुभकामनाएं देने के लिए पहुंचने लगे थे और इस बीच गुलदस्तों के अम्बार अनिल विज के आवास पर लग गए। उनके जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं एवं उनके चाहने वालों तथा विभिन्न संस्थाओं ने विभिन्न बाजारों एवं अन्य स्थानों पर भंडारों का आयोजन किया।

error: Content is protected !!