हिसार । हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय पेंशनर्स एसोसिएशन फैकल्टी क्लब में आयोजित आम- सभा में सर्वसम्मति से लगातार दूसरी बार डा: सुरजीत सिंह डुडेजा प्रधान एवम् डा. आर. के यादव को उपप्रधान चुना गया l इस से पहले डा: ए. एल . खुराना ने डा: डुडेजा का नाम प्रधान पद के लिए प्रस्ताव रखा एवम् डा: जे. के. डांग ने इस का अनुमोदन किया l सब सदस्यों ने तालियों से डा: डुडेजा का स्वागत किया। सदस्यों ने डा: डुडेजा से अपनी कार्य- करणी बनाने का अनुरोध किया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया l डा: डुडेजा ने कहा कि उन्होंने पिछले दो वर्षों में पेन्शनर्स की कई लंबित माँगों का विश्वविद्यालय प्रशासन से मिलकर समाधान करवाया है । उन्होंने कहा कि जो विश्वास सदस्यों ने मुझ पर जताया है , वह उस पर खरा उतरने के लिए कटीबद्ध हैं। डा: डुडेजा राष्ट्रीय एवम् अंतरराष्ट्रीय स्तर के माइक्रोबायोलॉजिस्ट हैं l डा: डुडेजा भारतीय माइक्रोबायोलॉजिस्ट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष, मुख्य – सचिव, संपादक एवम् प्रधान रह चुके हैंl वह भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की शोध सामिति के सदस्य हैं, कई अंतरराष्ट्रीय स्तर की वैज्ञनिक संस्थायों के सदस्य हैं l डा: डुडेजा पिछले 20- वर्षों से मनीषी ज्ञानानन्द जी से जुड़े हुए है एवम् जन- मानस तक गीता – ज्ञान का प्रचार कर रहे है l Post navigation फिल्म, ड्रग्स और तस्करी…. बृजेन्द्र सिंह : टिकट कटने से पहले निकल लिए ……