मुख्यमंत्री ने 2989 करोड़ रूपये की जिन 287 परियोजनाओं का शिलान्यास किया है, उनकी घोषणाएं कम से कम 4 से 5 बार पहले ही की जा चुकी है : विद्रोही

लोकसभा चुनावों में आमजनों की वोट हडपने विकास के नाम पर पहले कई बार की गई घोषणाओं व विभिन्न विभागों के बजट को एकसाथ मिलाकर पहले की घोषणाओं का कथित शिलान्यास करके लागों को ठगने का कुप्रयास किया जा रहा : विद्रोही

लोकसभा चुनावों से पहले पुरानी योजनाओं को एकसाथ कल्ब करके शिलान्यास व उदघाटन के नाम पर सरकारी पैसे व संसाधनों से राजनीतिक सभाएं करके भाजपा का चुनाव प्रचार करके अनैतिकता व बेशर्मी की सभी हदे पार कर रहे है : विद्रोही

8 मार्च 2024 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनावों में आमजनों की वोट हडपने विकास के नाम पर पहले कई बार की गई घोषणाओं व विभिन्न विभागों के बजट को एकसाथ मिलाकर पहले की घोषणाओं का कथित शिलान्यास करके लागों को ठगने का कुप्रयास तो किया जा रहा है, लेकिन जनता जानकी है कि भाजपा सरकार महाठग, महाझूठी सरकार है। विद्रोही ने कहा कि लोकसभा चुनावों से ठीक पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने पूरे प्रदेश की एकसाथ जिन 4200 करोड़ रूपये की कथित परियोजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन किया है, वह लोगों की आंखों में धूल झोंककर वोट हडपने का कप्रयास है। मुख्यमंत्री ने जिन लगभग 938 करोड़ रूपये की 392 परियोजनाओं का उदघाटन किया है, वे पुरानी योजनाए है। प्रदेश की सभी पुरानी योजनाओं को एकसाथ कल्ब करके एकसाथ उदघाटन करने की नौटंकी करके खट्टर जीे अपनी सरकार के झूठे विकास गीत गाकर जनता को ठगने का कुप्रयास कर रहे है। इसी तरह मुख्यमंत्री ने 2989 करोड़ रूपये की जिन 287 परियोजनाओं का शिलान्यास किया है, उनकी घोषणाएं कम से कम 4 से 5 बार पहले ही की जा चुकी है। वहीं 600 करोड़ रूपये अन्तोदय परिवार परिवहन योजना हैप्पी के नाम से करने की जुमलेबाजी की है। प्रदेश की परिवहन व्यवस्था कितनी लचर है, यह बताना भी बेमानीे है फिर कथित हैप्पी योजना कितनी लचर होगी इसका सहज अनुमान लगा ले। 

विद्रोही ने कहा कि रेवाडी जिले के सभी विभागों के बजट को मिलाकर कल्ब करकेे 152 करोड़ रूपये की कथित विकास परियोजनाओं से जिले का कितना और कैसा विकास होगा, खुद ही अनुमान लगा ले। चाहे प्रधानमंत्री मोदी हो या मुख्यमंत्री खट्टर हो, लोकसभा चुनावों से पहले पुरानी योजनाओं को एकसाथ कल्ब करके शिलान्यास व उदघाटन के नाम पर सरकारी पैसे व संसाधनों से राजनीतिक सभाएं करके भाजपा का चुनाव प्रचार करके अनैतिकता व बेशर्मी की सभी हदे पार कर रहे है। लेकिन हरियाणा की जनता अच्छी तरह से जानती है कि पांच साल तक सत्ता दुरूपयोग से उसे ठगनेे व लूटने और उनकी जेबे काटने जुमलेबाजी करने वाली जनविरोधी भाजपा सरकार विकास व जनहितैषीे सरकार बनने का ढोंग कर रही है ताकि लोकसभो चुनाव में उनकी वोट हडपी जा सके।

error: Content is protected !!