
गुरुग्राम : 06 मार्च 2024 – दिनांक 25.12.2023 को एक व्यक्ति ने थाना साईबर अपराध, पश्चिम गुरुग्राम में एक शिकायत पर्सनल लोन दिलाने के नाम पर इससे लगभग 50 हजार रुपयों की ठगी करने के संबंध में दी गई। प्राप्त शिकायत पर थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
श्री प्रियांशु दीवान सहायक पुलिस आयुक्त साईबर, गुरुग्राम के निर्देशानुसार महिला निरीक्षक शारदा देवी, प्रबंधक थाना साईबर अपराध पश्चिम, गुरुग्राम की पुलिस टीम में मुख्य सिपाही राजेश ने कार्यवाही करते उपरोक्त अभियोग में ठगी में प्रयोग की गई सिम कार्ड उपलब्ध करवाने वाले एक आरोपी को दिनांक 04.03.2024 को दिल्ली से काबू किया। आरोपी की पहचान रजनीश निवासी हरपुर गोसाई जिला गोपालगंज (बिहार) के रूप में हुई।
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि यह फर्जी सिम उपलब्ध कराने के लिए एक सिम के लिए 01 हजार रुपए लेता था।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से बायोमेट्रिक डिवाईस व 01 मोबाईल फोन बरामद किया गया है। अभियोग अनुसंधानाधीन है।