इटली में होगा 14 वां वार्षिक विश्व शांति महायज्ञ ……
कुरुक्षेत्र सहित देश विदेशों के अन्य क्षेत्रों से भी संत महापुरुष इटली पहुंचेंगे
ऑस्ट्रेलिया से विनायक कौशिक
ऑस्ट्रेलिया, 4 मार्च : भारतीयों द्वारा विदेश में भी सनातन एवं अध्यात्म के प्रचार के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इटली में धर्म प्रचार के कार्य में लगे आचार्य राजेश पाल शास्त्री ने बताया कि श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर उत्तम गिरी महाराज जी की याद में 14 वां वार्षिक विश्व शांति महायज्ञ इटली में आयोजित होगा।
इस विश्व शांति महायज्ञ में धर्मनगरी कुरुक्षेत्र सहित देश विदेशों के अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में संत महापुरुष पहुंचेंगे। यह एक तरह से इटली में महाकुम्भ मेला 2024 होगा। इस का आयोजन 27 जुलाई को श्री बाला जी सनातनी मंदिर पादोवा इटली में होगा। आचार्य रमेश पाल शास्त्री ने बताया कि इटली में मौजूद सभी संगत के सहयोग से हर साल की तरह इस साल भी 14 वां वार्षिक विश्व शांति महायज्ञ बड़े हर्षोल्लास एवं आस्था के साथ आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर भारत से विशेष तौर पर भजन स्म्राट स्वामी प्रकाश दास महाराज भी आ रहे हैं।