– नगर निगम गुरूग्राम द्वारा सेक्टर-4 मार्केट एसोसिएशन तथा सेंटर फॉर साइट के सहयोग से आयोजित किया गया था कार्यक्रम – अतिरिक्त निगमायुक्त डा. बलप्रीत सिंह ने उपस्थित नागरिकों से स्वच्छ गुरूग्राम अभियान में सहयोग देने का किया आह्वान गुरूग्राम, 29 फरवरी। नगर निगम गुरूग्राम के अतिरिक्त आयुक्त डा. बलप्रीत सिंह ने कहा कि स्वच्छ गुरूग्राम अभियान में नगर निगम गुरूग्राम के साथ यहां के नागरिक भी अपना सहयोग दें। नागरिक कचरा अलगाव को अपनाएं तथा अपने घरों, दुकानों आदि में गीले व सूखे कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबिन का प्रयोग करें। कचरे को इधर-उधर ना फैंकें तथा कचरा एकत्रित करने वाले कर्मचारी को ही कचरा सौंपें। डा. सिंह ने उक्त विचार बुधवार को सेक्टर-4 में आयोजित स्वच्छता से समृद्धि कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। यह कार्यक्रम नगर निगम गुरूग्राम द्वारा सेक्टर-4 मार्केट एसोसिएशन तथा सेंटर फॉर साइट के सहयोग से आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में रामकला सदन के बच्चों ने स्वच्छता पर आधारित नुक्कड़ नाटक तथा नृत्य के माध्यम से स्वच्छता की अलख जगाई, वहीं, स्वच्छता के लिए बेहतर कार्य करने वाली आरडब्ल्यूए तथा सोसायटियों को प्रशस्ति-पत्र भी भेंट किए गए। इनमें मार्केट वैलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-4, नीलकंठ वैलफेयर एसोसिएशन, अलतास पार्क पॉकेट, अशोका शक्ति आरडब्ल्यूए, ऑल रिसर्च एंड स्किल फाऊंडेशन, सेंटर फॉर साइट सेक्अर-29 व रेलवे रोड़, आरडब्ल्यूए सेक्टर-4 तथा रामकला सदन शामिल थे। अपने संबोधन में अतिरिक्त निगमायुक्त ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का उद्देश्य निगम प्रशासन तथा जनता के बीच आपसी विश्वास बढ़ाना है। निगम प्रशासन द्वारा सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए लगाई गई एजेंसियों को अलग-अलग क्षेत्र आवंटित किए गए हैं तथा निगम रोल के सफाई कर्मचारियों को अलग क्षेत्रों में नियुक्त करके उनकी जिम्मेदारी तय की गई है। उन्होंने कहा कि आप लोग अपने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का ध्यान रखें तथा अगर कहीं पर कमी पाई जाती है, तो उसके बारे में सूचना दें। साथ ही नागरिक भी शहर के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं। इधर-उधर कचरा ना फैंकें तथा अगर कोई व्यक्ति ऐसा करता है, तो उसे रोकें जरूर। उन्होंने कचरे के 3आर सिद्धांत अर्थात रि-ड्यूज, रि-यूज व रिसायकल के बारे में भी जानकारी दी तथा कहा कि ये सिद्धांत नए नहीं हैं, बल्कि पहले से ही हमारी संस्कृति में शामिल रहे हैं। हमारे पूर्वज फल व सब्जियों के छिलके पशुओं को खाने के लिए देते थे तथा पुराने कपड़ों का इस्तेमाल थैले बनाकर करते थे। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे पॉलीथीन की बजाए कपड़े के थैले का उपयोग करें। कार्यक्रम में नगर निगम गुरूग्राम के स्वच्छता सलाहकार सतीश यादव ने भी अपने विचार रखे। मार्केट एसोसिएशन की तरफ से योगिता कटारिया ने सेक्टर की कुछ समस्याएं रखी, जिनका का जल्द समाधान करने का आश्वासन अतिरिक्त निगमायुक्त द्वारा दिया गया। मंच का सफल संचालन ब्रांड एंबेसडर कुलदीप हिन्दुस्तानी द्वारा किया गया। Post navigation युवाओं को रोजगार मोदी की गारंटी तो पेपर लीक होना फिर किसकी गारंटी – पर्ल चौधरी गुरुग्राम पुलिस द्वारा 03 मनचलों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करके सिखाया सबक …….