वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

कुरुक्षेत्र, 27 फरवरी : प्रेरणा वृद्धाश्रम में बुजुर्गों एवं संस्था के पदाधिकारियों द्वारा चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि बड़े श्रद्धा भाव के साथ मनाई गई। वृद्धाश्रम में रहने वाले सभी बुजुर्गों एवं प्रेरणा संस्था के पदाधिकारियों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। प्रेरणा वृद्धाश्रम के संस्थापक डा. जय भगवान सिंगला ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद ऐसे महान क्रांतिकारी थे, जिन्होंने अंग्रेजी साम्राज्य की चूलें हिला कर रख दी। अंग्रेजों की शक्तिशाली फौज पूरा प्रयास करने के बाद भी उनको पकड़ नहीं पाई। उनका कथन था कि मैं आजाद था आजाद हूँ और आजाद ही रहूंगा।

कार्यक्रम में मंच संचालन संस्था के सक्रिय सदस्य हरकेश पपोसा ने करते हुए कहा कि ऐसे महान क्रांतिकारी देशभक्त को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए हमें गर्व का अनुभव हो रहा है। कवि डा. अशोक बत्रा भी विशेष तौर पर सोनीपत से पहुंचे और उन्होंने अपनी कविताओं के माध्यम से देशभक्तों को श्रद्धांजलि अर्पित की। वृद्धाश्रम की बुजुर्ग महिलाओं ने भी श्रद्धा भाव को कविताओं के माध्यम से रखा। इस मौके पर रामलाल सिंगला, डा. विजय दत्त शर्मा, बलविंदर कौर, शकुंतला देवी, क्षमा मल्होत्रा, मधु शर्मा, जोगिंदर सिंह, चंद्रकांत ठक्कर, इंद्रप्रीत सिंह बिंद्रा, कश्मीरी लाल जैन, विजय कुमार अग्रवाल, बी.श्रीवास्तव, सुशील कुमार गर्ग इत्यादि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!