इटली के गुरुद्वारा मानतोवा में हुआ सुखमनी साहिब का पाठ। वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक कुरुक्षेत्र 27 फरवरी विषेश संवाददाता विनायक कौशिक : विदेश में जाकर भी भारतीय अपनी परम्पराओं एवं संस्कारों के साथ अध्यात्म को नहीं भूले हैं। कुरुक्षेत्र से अनेकों लोग इटली, ऑस्ट्रेलिया इत्यादि देशों में स्थापित हो चुके हैं। रोजगार के लिए यह लोग चाहे विदेश में हैं लेकिन इन का पूजा पाठ व सत्संग इत्यादि भी समय समय पर जारी रहता है। भारत की भांति ही इटली में भी नियमित पूजन इत्यादि करते हैं। इसी क्रम में कुरुक्षेत्र के निवासी दीपक खुंगर एवं उनके परिवार के सदस्यों कर्ण व मुस्कान ने भक्ति भाव के साथ गुरुद्वारा गुरु नानक मिशन सेवा सोसायटी मानतोवा इटली में सुखमनी साहिब का पाठ करवाया तथा लंगर दिया। इस मौके पर बड़ी संख्या में अप्रवासी भारतीय मौजूद रहे। इन अप्रवासी भारतीयों में कुरुक्षेत्र से सुरेश कुमार शर्मा, नरेश शर्मा, मनोज कुमार, जय नारायण, सुभाष, सुखविंदर, डिम्पल, कुलदीप, छिंदा, बबलू, बलविंदर सिंह, भल्ला फौजी व अमरजीत सिंह इत्यादि परिवार सहित मौजूद रहे। Post navigation प्रेरणा वृद्धाश्रम में मनाई गई चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि …….. वृद्धाश्रम के बुजुर्गों ने किया नमन। एक सोची समझी साजिश के तहत मुझे झूठे मुकदमे में फंसाया गया : योगेश शर्मा