भारत सारथी

गुरुग्राम, 26 फरवरी। आज गुरुकमल कार्यालय पर मातृ शक्तियों के सम्मान में शक्ति वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वयं सहायता समूह एवं एनजीओ संग चाय पर चर्चा के कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कमल यादव द्वारा की गयी।
इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रदेश एनजीओ प्रकोष्ठ के संयोजक बोधराज सीकरी द्वारा उपस्थित नारी शक्तियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार की उपलब्धियों और महिलाओं को समर्पित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया।

जिला अध्यक्ष श्री कमल यादव जी ने मातृ शक्ति से संवाद करते हुए बताया की आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार नित निरंतर मातृशक्ति के सशक्तिकरण के मुद्दे पर पर ज़ोर दे रही है। ड्रोन दीदी, सेल्फ हेल्प ग्रूप के माध्यम से लखपति दीदी बनाना एक नारी शक्ति वंदन अधिनियम समेत कई अन्य योजनाएं लागातार मातृशक्ति के उत्थान हेतु सरकार द्वारा संचालित की जा रही हैं।

कार्यक्रम मे डीपी गोयल, जिला महामंत्री रामबीर भाटी, संगठन महामंत्री फनिंन्द्रनाथ शर्मा, गुरुग्राम जिला अध्यक्ष कमल यादव, प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा  उषा प्रियदर्शी, अशोक दिवाकर, पीएन मोंगिया,  डॉ. पूजा शर्मा मेदांता हॉस्पिटल, कैनविन फाउंडेशन डॉक्टर डीपी गोयल, शक्ति वंदन जिला संयोजक मनोज शर्मा, जिलामहामंत्री सर्वप्रिय त्यागी, जिला मीडिया प्रभारी गजेंद्र गुप्ता व जिला सह मीडिया प्रमुख पवन यादव व काफी एनजीओ समूह के जाने-माने व्यक्तियों की मौजूदगी रही।

error: Content is protected !!