संत रविदास जी ने कहा था जो समाज के लिए जिएगा वही 100 साल जिएगा : जयहिंद

जाति जन्म से नहीं कर्म से होती है: नवीन जयहिंद

रौनक शर्मा

रोहतक – बीते शनिवार रोहतक के मोखरा गांव में संत परंपरा के महान योगी और परम ज्ञानी संत शिरोमणि रविदास जी की 647वीं जयंती के उपलक्ष्य में समारोह आयोजित किया गया जिसमे जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया ।

जयहिंद ने अपने संबोधन में कहा कि जो निस्वार्थ भाव से समाज की भलाई के लिए काम करेगा इतिहास उसे ही याद रखता है । हमें संत रविदास जी की विचारधारा से प्रेरणा लेनी होगी और समाज के भले के लिए काम करना होगा ।

जयहिंद ने कहा कि संत-महात्मा और क्रांतिकारियों की कोई जात-बिरादरी नहीं होती है । आज के दिन जो समाज पढ़ेगा-लिखेगा और संघर्ष करेगा वही आगे बढ़ेगा । जाति कर्म से बनती है जन्म से नहीं ।

जयहिंद ने मन चंगा तो कटौती में गंगा कहावत का ज़िक्र करते हुए कहा कि जब मन साफ़ होता है तो इंसान ग़रीबी में भी सुख चैन और लंबा जीवन जी लेता है ।

जयहिंद ने युवाओं के लिए भी कहा कि आज के युवा में सामाजिक चेतना होना ज़रूरी है जो उसे हक़ -अधिकार और न्याय के लिए संघर्ष की प्रेरणा दे और निष्पक्ष बात कहने से कभी पीछे न हटे ।

Previous post

विश्वास के बूते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रचेंगे इतिहास : राव नरबीर

Next post

गृह मंत्री अनिल विज के धोखाधड़ी के मामले की जांच हेतु एसपी यमुनानगर को एसआईटी गठित करने के निर्देश

You May Have Missed

error: Content is protected !!