लोकसभा चुनाव से पहले CET ग्रुप 56-57 की भर्ती को पूरा किया जाए – जयहिन्द

युवा भंडारे की सामग्री ले पहुँचें नवीन जयहिंद के पास

रौनक शर्मा

रोहतक – बीते रविवार जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद के टेंट में प्रदेश के अलग -अलग ज़िलों से सीईटी भर्ती को लेकर रोहतक पहुँचे । इस मौक़े पर पत्रकार साथी भी मौजूद रहे । युवाओं ने पत्रकारों के सामने सीईटी भर्ती न होने से अपनी आर्थिक और मानसिक परेशानी रखी ।

जयहिंद ने मुख्यमंत्री के वायदे का ज़िक्र करते हुए कहा कि आज प्रदेश के युवा सीईटी भर्ती का इंतज़ार कर रहे है । सीईटी का ग्रुप 56-57 का मामला पिछले कई महीनों से कोर्ट केस में उलझा हुआ है । जिसकी वजह से प्रदेश के लाखों युवा मानसिक परेशानी से गुजर रहे है । कुछ छात्र आत्महत्या की स्थिति में तक जा चुके है । युवाओं पर पारिवारिक और सामाजिक दबाव रहता है ऐसे में इन युवाओं के सब्र का और इम्तेहान न लिया जाए और जल्द जल्द परिणाम घोषित किया जाये ।

जयहिन्द ने बताया कि अगर मुख्यमंत्री अपने वादे के अनुसार लोकसभा चुनाव से पहले पचास हजार भर्तियाँ पूरी करते है तो जिन बच्चो की शादी नौकरी न लगने की वजह से रुकी हुई थी उन बच्चो की शादी हो जाएगी और ये सभी बच्चे पूरी सरकार व मुख्यमंत्री साहब को चूल्हा न्योत देने को तैयार है।

युवाओं ने अपनी बात रखते हुए बताया कि ग्रुप 56-57 के मेंस के पेपर में बैठने वाले बच्चे ही ग्रुप -डी में है , हरियाणा पुलिस की भर्ती में भी बैठेंगे जिसकी वजह से एक बच्चा तीन सीट पर क़ाबिज होगा । जिसका नुक़सान सरकार को भी होगा और दूसरे बच्चों को भी । जो पोस्ट किसी जरूरमंद बच्चे को मिल सकती थी वो कई महीनों तक ख़ाली पड़ी रहेगी ।

नवीन जयहिंद के पास ये युवा भंडारे का सामान जैसे देशी घी,दूध,पनीर, तेल,हल्दी, नमक,मिर्च , प्याज़, टमाटर, सहित तमाम सामग्री के साथ पहुँचें । जयहिंद ने कहा कि ख़ुद युवा भंडारा करवा रहे है खट्टर जी के लिए और न्यौता दे रहे है लेकिन वो भर्ती पूरी करवायें ।

जयहिंद ने आगे कहा कि हरियाणा में आज युवा अपने हक के लिए दर दर की ठोकरें खा रहा है और फिर भी उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है । भर्तियाँ कोर्ट केसों में उलझी पड़ी है । एक साल पहले बेरोजगारों की समस्या को  देखते हुए जैसे सीईटी हरियाणा पुलिस, एचटेट आदि की रुकी हुई भर्तियों व नई भर्तियां करने को लेकर हजारों बेरोजगारों के साथ रोहतक में बेरोजगारों की बारात निकाली थी। जिसके बाद सरकार ने 65 हजार नौकरी देने का वादा किया था।जैसे कुछ दिन पहले कुछ भर्तियों के परिणाम घोषित किए और तुरंत जोइनिंग करवाई है उसी तरह इनकी भी भर्ती कोर्ट से निकले और परिणाम जारी करवाए ।

जयहिंद ने कहा कि मुख्यमंत्री अपने वायदे को पूरा करें । नहीं तो उन्हें फिर से युवाओं के हक़ के लिए और उनका साथ देने के लिए एक बार फिर सड़क पर उतरना पड़ेगा ।

error: Content is protected !!