– नगर निगम टीम ने ग्वाल पहाड़ी व बालोला में तीन डिफॉल्टर प्रॉपर्टीज को किया गया सील गुरूग्राम, 21 फरवरी। लंबे समय से लंबित प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान नहीं करने वालों के खिलाफ नगर निगम गुरूग्राम द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसके तहत बुधवार को निगम टीम ने ग्वाल पहाड़ी व बालोला में तीन डिफॉल्टर प्रॉपर्टीज को सील किया गया है। नगर निगम गुरूग्राम के जोन-3 क्षेत्र की टीम बुधवार को ग्वाल पहाड़ी क्षेत्र में पहुंची। टीम ने यहां पर आइरियो गुडग़ांव हिल्स सोसायटी के मुख्य गेट पर सीलिंग लगाई। इस सोसायटी पर नगर निगम गुरूग्राम का 50 लाख रूपए से अधिक का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है। इसके साथ ही टीम ने ग्वाल पहाड़ी में ही स्थित सिम्फनी इंटीरियर्स की बिल्डिंग को भी 30 लाख रूपए से अधिक के बकाया प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान नहीं करने के चलते सील कर दिया। इसके बाद टीम गांव बालोला पहुंची। यहां पर झिंगालाला रेस्टोरेंट बिल्डिंग को भी सील किया गया, जिस पर 26 लाख रूपए से अधिक का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है। जोनल टैक्सेशन अधिकारी-3 लक्ष्मण दास ने बताया कि उक्त प्रॉपर्टी मालिकों को पूर्व में नोटिस जारी करके प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान करने के लिए कहा गया था। अदायगी नहीं होने की सूरत में टैक्स इंस्पेक्टर पंकज सलूजा, टैक्स क्लर्क अनिल व राहुल की टीम ने सीलिंग की कार्रवाई की। Post navigation सरकार तानाशाही से किसानों के आंदोलन को कुचलना चाहती है-चौधरी संतोख सिंह नए शैक्षणिक सत्र से गुरुग्राम विश्वविद्यालय शुरू कर रहा है 10 नए रोजगारपरक कोर्स, अब छात्रों को नहीं जाना होगा दूर