गुरूग्राम, 21 फरवरी। कादीपुर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन अध्यक्ष व शहीद यादगार मंच हरियाणा के अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा, बसई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन अध्यक्ष संजीव बंसल, दौलताबाद इंडस्ट्रियल एसोसिएशन पवन जिंदल, इन तीनो एसोसिएशन के नेताओं ने बताया कि गुरुग्राम के कादीपुर, बसई, दौलताबाद ऐसे औद्योगिक क्षेत्र है जो लगभग 40 वर्षों से बसे हुए हैं लेकिन अभी तकअनियमित हैं और नगर निगम की तरफ से इंडस्ट्रियल एरिया के बोर्ड भी लगे हुए हैं । जबकि प्रधानमंत्री जी ने खूब जोर देकर कहा है कि एमएसएमई माइक्रो स्मॉल लघु उद्योगो को बढ़ावा देना है लोकल फोर वोकल और ज्यादा से ज्यादा स्वरोजगार सेल्फ एंप्लॉयमेंट पैदा करने हैं लेकिन अभी तक इन औद्योगिक क्षेत्र में सड़क सीवर की भी व्यवस्था नहीं है और न ही इनको नियमित किया है जबकि सभी लोग प्रॉपर्टी टैक्स जमा करते हैं और हजारों करोड़ का व्यापार भी होता है करोड़ों रुपए जीएसटी और इनकम टैक्स जमा करते हैं इसलिए हम सरकार से स्पेशल निवेदन करते हैं कि फरवरी के बजट सत्र में ऐसे पुराने औद्योगिक क्षेत्र के लिए स्पेशल बजट पास हो और इनको नियमित किया जाए जब तक शिविर सड़क की सुविधा दी जाए ताकि इन छोटे औद्योगिक क्षेत्र का व्यापार सुचारू रूप से चलता रहे और किसी प्रकार की परेशानी ना हो । यहां इन औद्योगिक क्षेत्र में हजारों कामगार काम करते हैं बारिश होने पर पानी भर जाता है काम काज ठप हो जाता है वर्कर काम पर भी नहीं पहुंच पाते कूड़ा उठाने वाली गाड़ियां कभी नहीं आती । Post navigation जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने लघु सचिवालय में ईवीएम प्रदर्शन केंद्र का किया शुभारंभ सरकार तानाशाही से किसानों के आंदोलन को कुचलना चाहती है-चौधरी संतोख सिंह