– इनफोर्समैंट टीम ने टेकचन्द नगर में 4 अनाधिकृत निर्माणों पर चलाया पीला पंजा गुरूग्राम, 17 फरवरी। नगर निगम गुरूग्राम क्षेत्र में अनाधिकृत निर्माणों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके तहत शनिवार को भी जोन-1 क्षेत्र में अनाधिकृत निर्माणों पर पीला पंजा चला। शनिवार को सहायक अभियंता दीपक, कनिष्ठ अभियंता वरूण वशिष्ठ व सचिन कुमार की टीम बुल्डोजर व पुलिस बल लेकर टेकचन्द नगर में पहुंची। यहां पर अनाधिकृत रूप से भवनों का निर्माण किया जा रहा था, जिसकी स्वीकृति नगर निगम से नहीं ली गई थी। टीम ने मौके पर बुल्डोजर की मदद से 4 अनाधिकृत निर्माणों को तोडऩे की कार्रवाई की। किसी भी प्रकार के विरोध की स्थिति से निपटने के लिए मौके पर पुलिस बल मौजूद रहा। नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ के अनुसार नगर निगम गुरूग्राम की सीमा में किसी भी प्रकार का निर्माण करने से पूर्व बिल्डिंग प्लान स्वीकृत करवाना अनिवार्य है। बिना स्वीकृति के किए जाने वाले अनाधिकृत व अवैध निर्माणों पर कार्रवाई करने के लिए चारों जोनों में चार इनफोर्समैंट टीमें बनाई हुई हैं। सहायक अभियंता स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में बनी ये इनफोर्समैंट टीमें अपने-अपने आवंटित जोन में लगातार कार्रवाई कर रही हैं। Post navigation गुरुग्राम में दस साल में एक इंच भी नहीं बढ़ी मेट्रो, चुनावों की घोषणा के वक़्त शिलान्यास महज़ एक चुनावी जुमला-चौधरी संतोख सिंह गुरूग्राम मैराथन-2024 के रूप में 25 फरवरी को होगा भव्य आयोजन