27 वर्षीय गौ माता के स्वर्ग सिधारने पर की सत्रहवीं यह एक सच्चे गौ भक्त का उदाहरण है – जयहिन्द रौनक शर्मा सोनीपत – रविवार 11 फरवरी को नवीन जयहिन्द सोनीपत के गांव भट्टगांव में पहुंचे जहां सोनू पहलवान ने अपनी 27 वर्षीय गाय के देहांत पर सत्रहवीं की। आमतौर पर देखा जाता है कि 70 वर्षीय बुजुर्ग के स्वर्ग सिधारने पर सत्रहवीं की जाती है लेकिन इस अनोखी शुरुआत को देखते हुए नवीन जयहिन्द ने सोनू पहलवान का धन्यवाद किया। जयहिन्द ने इसे एक सच्ची गौ भक्ति का उदाहरण बताया कि 10 साल तक गौ माता जिसका नाम परिवार के लोगो ने बांदर रखा हुआ था वह दूध देने योग्य नही थी लेकिन फिर भी सोनू पहलवान व परिवार के लोगो ने निस्वार्थ भाव से गऊ की बहुत सेवा की। वरना आजकल देखने को मिलता है कि बिना स्वार्थ के कोई गाय नही रखता। आपको बता दें कि भट्टगांव हरियाणा का एक ऐसा गांव है जहां बहुत समय पहले रूस के राष्ट्रपति बुलगानिन भी आ चुके है और दारा सिंह व किंग कोंग की भी कुश्ती हो चुकी है। Post navigation किसान महापंचायत में पहुंचे “आप” प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता भाजपा सरकार हर पीड़ित वर्ग पर अत्याचार कर रही : अनुराग ढांडा