पटौदी कोर्ट में सीनियर सिविल जज तरन्नुम खान ने किया ध्वजारोह

सिविल जज मोहम्मद सगीर व मुकेश कुमार और एडवोकेट्स उपस्थित रहे

नन्हे छात्रों ने अर्जुन और कृष्ण के संवाद सहित योग का किया प्रस्तुतीकरण

एडवोकेट्स ने भारतीय संविधान को विश्व का सबसे बेहतरीन संविधान 

फतह सिंह उजाला 

पटौदी 26 जनवरी । बार एसोसिएशन पटौदी के द्वारा 75वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।  

इस समारोह की मुख्य अतिथि माननीया सीनियर सिविल जज तरन्नुम खान ने ध्वजारोहण किया एवं इस मौके पर उनके साथ सिविल जज मोहम्मद सगीर  व सिविल जज  मुकेश कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी माननीय जज साहिबान का पटौदी बार के सम्माननीय अधिवक्ताओं ने फूलों के बुके देकर स्वागत व सम्मान किया । बार के सीनियर अधिवक्ताओं ने 75वें संविधान दिवस पर अपने विचार रखते हुए संविधान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए भारतीय संविधान को विश्व का सबसे बेहतरीन संविधान बताया। 

शुक्रवार को 75वें संविधान दिवस पर आए विभिन्न स्कूलों से आए छोटे छोटे बच्चों ने शानदार भाषण , कविताएं और अर्जुन को भगवान श्रीकृष्ण के गीता उपदेश आदान-प्रदान का बेहतरीन संवाद के मंचन के साथ साथ हमारे जीवन में योग के महत्व का शानदार प्रदर्शन किया । बार एसोसिएशन पटौदी की तरफ से सभी बच्चों को  माननीय जज साहिबा  तरन्नुम खान  ने पारितोषिक देकर उनका  हौसला-अफजाई व मनोबल बढ़ाने के साथ साथ खुले मन से बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की । 

इस सुअवसर पर पटौदी बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट विशाल सिंह , सचिव एडवोकेट समशेर छिल्लर , उपप्रधान एडवोकेट सोमदत्त, सहसचिव एडवोकेट सुशीला भारद्वाज, खजांची एडवोकेट सरला पवार सहित वरिष्ठ एडवोकेट सुरेन्द्र सिंह यादव, पूर्व प्रधान एडवोकेट बलबीर सिंह राघव, एडवोकेट रविंद्र चौहान, पूर्व प्रधान एडवोकेट राहुल यादव, पूर्व सचिव एडवोकेट भूपेंद्र सिंह , एडवोकेट रविन्द्र चौहान, एडवोकेट गजेन्द्र शर्मा, एडवोकेट नवल यादव , व अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहे। बार के वरिष्ठ अधिवक्तागण, महिला अधिवक्तागण व सभी उपस्थित अधिवक्ताओं का इस शुभ अवसर को सफल बनाने का आभार व बहुत बहुत शुभकामनाएं।

You May Have Missed

error: Content is protected !!