विधायक नीरज शर्मा ने बकायदा अपना परिचय दिया अपने पास आया हुआ निमंत्रण पत्र अधिकारियों को दिखाया लेकिन इसके बावजूद उन्हें भीतर जाने नहीं दिया गया

फरीदाबाद: जिला प्रशासन की ओर से आयोजित किए गए गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेने से विधायक नीरज शर्मा को आज यहां सेक्टर 12 में पुलिस प्रशासन ने न सिर्फ रोक दिया बल्कि उनके साथ धक्का मुक्की भी की। विधायक नीरज शर्मा अपने विधानसभा क्षेत्र एनआईटी 86 की जन समस्याओं वाला चोगा पहनकर गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। जैसे ही विधायक नीरज शर्मा सेक्टर 12 पहुंचे मुख्य द्वार पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें भीतर जाने से रोक दिया और उनके साथ धक्का मुक्की शुरू कर दी ।

विधायक नीरज शर्मा ने बकायदा अपना परिचय दिया अपने पास आया हुआ निमंत्रण पत्र अधिकारियों को दिखाया लेकिन इसके बावजूद उन्हें भीतर जाने नहीं दिया गया। नीरज शर्मा बार-बार कहते रहे कि उनके पास आमंत्रण पत्र है और गणतंत्र दिवस समारोह इस देश की आन बान शान का प्रतीक समारोह है जिसमें उन्हें हिस्सा लेने से न रोका जाए इसके बावजूद मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन ने उनका कोई भी तर्क नहीं सुना और भीतर जाने से रोक दिया। शर्मा ने कहा कि उनके कपड़ों पर जय सियाराम लिखा हुआ है और स्वास्तिक अंकित है। अतः उन्हें इस समारोह में जाने से रोका जाना अनुचित है ।

बाद में पत्रकारों से बात करते हुए नीरज शर्मा ने कहा कि जब-जब भाजपा सरकार डरती है तब तक पुलिस को आगे करती है एनआईटी 86 की जन समस्याओं के निराकरण के लिए धनराशि रिलीज न होने के कारण विधायक नीरज शर्मा ने गत 17 जनवरी को चंडीगढ़ में अपने वस्त्र उतार कर दो गज कफन का कपड़ा धारण कर लिया था। इस कपड़े पर विधायक नीरज शर्मा की विधानसभा की जन समस्याओं के चित्र छपे हुए हैं और उन समस्याओं के बारे में लिखा हुआ है।

error: Content is protected !!