लगभग 1000 करोड़ की लागत से बनने वाले आयुष विश्वविद्यालय के लिए प्रोजेक्ट कंसल्टेंट नियुक्त – मुख्य सचिव संजीव कौशल

कंसल्टेंट की नियुक्ति से विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य में तेजी आएगी-संजीव कौशल

चण्डीगढ, 24 जनवरी- हरियाणा सरकार ने श्री कृष्णा आयुष विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के भवन निर्माण के लिए हरियाणा राज्य औद्योगिक अवसंरचना एवं विकास निगम को प्रोजेक्ट एग्जीक्यूटिंग एजेंसी नियुक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा इसकी स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है।

मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित आयुष शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग की कमेटी ऑफ सेक्रेट्रीज की चौथी कमेटी की बैठक में एचएसआईडीसी द्वारा प्रोजेक्ट कंसल्टेंट लगाने की मंजूरी दी गई। 

मुख्य सचिव ने बताया कि प्रोजैक्ट कंसलटेंट विश्वविद्यालय के भवन निर्माण के लिए प्लानिंग, डिजाइनिंग, आर्किटेक्चरल सर्विस और विभिन्न भवनों में इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध करवाने का कार्य करेगा। इससे विश्वविद्यालय के निर्माण में तेजी आएगी और जल्द ही इसके भवन एवं अन्य कार्यों को शुरू किया जा सकेगा। 

बैठक में बताया गया कि लगभग 1000 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होने वाले इस विश्वविद्यालय को कुरुक्षेत्र के थानेसर के गांव फतेहपुर में स्थापित किया जा रहा है। इसमें एकेडिक भवन, हॉस्पिटल ,छात्रावास, ओपीडी, पंचकर्मा भवन, फैकल्टी तथा स्टाफ के आवास भवन इत्यादि होंगें। 

बैठक में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टी. वी. एस. एन. प्रसाद, अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनन्द मोहन शरण, स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती जी. अनुपमा, विकास एवं पंचायत विभाग के महानिदेशक डी. के. बेहरा, आयुष विभाग के महानिदेशक डॉ. अशंज सिंह, एचएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक यश गर्ग सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। 

You May Have Missed

error: Content is protected !!