मोदी-भाजपा सरकार की साढे 13 करोड लोगों को गरीबी रेखा सेे बाहर निकालने व 80 करोड़ लोगों को हर माह 5 किलो मुफ्त राशन देने की दोनो बातों में एक बात तो निश्चित रूप से झूठी है : विद्रोही

नीति आयोग की रिपोर्ट अनुसार देश की 41 प्रतिशत आबादी के पास घर नही है, 31 प्रतिशत लोगों के पास आज भी शौचालय नही है जबकि 44 प्रतिशत लोगों के पास रसोई गैस कनैक्शन नही है : विद्रोही

16 जनवरी 2024 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाण प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने कहा कि भाजपा के मंत्रीयों, संतरियों, नेताओं को देश को बताना चाहिए कि यदि विगत पांच सालों में मोदी सरकार ने साढ़े 13 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर कर दिया तो फिर देश में 80 करोड़ लोगों को हर माह 5 किलो मुफ्त राशन देने का ढिंढौरा क्यों पीटा जा रहा है? विद्रोही ने कहा कि 140 करोड़ की आबादी वाले भारत देश में 80 करोड नागरिकों को गरीब होने के कारण जब हर माह 5 किलो मुफ्त राशन दिया जाता हो तो वहां साढ़े 13 करोड लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने का जुमला उछालकर क्यों ठगा जा रहा है? 140 करोड़ के देश मेें 80 करोड लोगों को 5 किलो हर माह मुफ्त राशन देने का मतलब है कि आज भारत कीे कुल आबादी का 57 से 58 प्रतिशत हिस्सा गरीबी रेखा से नीचे है। विद्रोही ने सवाल किया कि यदि देश की आबादी का 57 से 58 प्रतिशत हिस्सा गरीब नही है तो मोदी सरकार 80 करोड़ लोगों को हर माह 5 किलो मुफ्त राशन क्यों दे रही है? मोदी-भाजपा सरकार की साढे 13 करोड लोगों को गरीबी रेखा सेे बाहर निकालने व 80 करोड़ लोगों को हर माह 5 किलो मुफ्त राशन देने की दोनो बातों में एक बात तो निश्चित रूप से झूठी है। क्या तो साढ़े 13 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने का दावा झूठा है या 80 करोड लोगों को हर माह 5 किलो मुफ्त राशन देने का दावा झूठा है। अब आमजन ही तय करे कि जब सरकार ही गरीबी के संदर्भ में ऐसे एक-दूसरेे के विरोधाभास वाले दावे करे तो ऐसी भाजपा-मोदी सरकार कितनी बडी महाझूठी, ठग व षडयंत्रकारी सरकार है?  

वहीं विद्रोही ने कहा कि मोदी-भाजपा सरकार कितनी झूठी व ठग सरकार है, यह नीति आायेग की ताजा रिपोर्ट ही प्रमाणित करती है। नीति आयोग की रिपोर्ट अनुसार देश की 41 प्रतिशत आबादी के पास घर नही है, 31 प्रतिशत लोगों के पास आज भी शौचालय नही है जबकि 44 प्रतिशत लोगों के पास रसोई गैस कनैक्शन नही है जबकि दूसरी ओर मोदी-भाजपा व उनके मंत्री-संतरी बेघरों को घर देने, हर घर शौचालय बनाने व सभी को रसोई गैस कनैक्शन देने का रोज प्रचार-प्रसार करके देश की जनता को ठग रहे है। अब यह देश की जनता को ही विचारना है कि ऐसी ठगी व षडयंत्रकारी मोदी-भाजपा सरकार की बातों में आकर आखिर कब तक अपने पैरों पर खुद कुल्हाडी मारने का काम करती रहेगी।    

error: Content is protected !!