जनता को झूठे वादे करके बरगलाने लगा है पूरा विपक्ष: बिप्लब देब

हरियाणा में युवाओं को मैरिट के आधार पर मिल रहा है रोजगार: बिप्लब देब

चंडीगढ़, 14 जनवरी।  भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देब ने कहा कि नौकरियों में पर्ची और खर्ची बंद होने से कांग्रेस विचलित हो गई है। हताश और परेशान कांग्रेस अब जनता को बरगलाने के मिशन में जुट गई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता जागरूक है और सब जानती है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भ्रष्टाचार को खत्म किया है।  देब ने कहा कि कांग्रेस के जमाने में चलने वाला पर्ची और खर्ची का सिस्टम बंद हो गया है, अब युवाओं को मैरिट के आधार पर नौकरियां मिल रही है। श्री देब रविवार को सोनीपत की गोहाना विधानसभा के गांव मोई हुड्डा में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे।  मोदी की गारंटी वाली गाड़ी का सभी पात्र लोगों से लाभ उठाने की अपील भी प्रदेश प्रभारी ने की।

बिप्लब देब ने अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे राम लला प्राण प्रतिष्ठा की खुशी दीप जलाकर मनाने के लिए भी आह्वान किया।

भाजपा प्रभारी बिप्लब देब ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम के कार्यक्रम में आप लोगों के बीच में आना ही पवित्र नदी में स्नान के समान है। देब ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश को अपना परिवार मानते हैं और देश की जनता भी प्रधानमंत्री को परिवार का मुखिया मानती है। प्रधानमंत्री ने कोरोना काल से लेकर आज तक जो भी अपील की उसे जनता से सहर्ष स्वीकार किया। ये संस्कार हमारी संस्कृति में है, जिसमें हरियाणा बहुत मजबूती के साथ खड़ा हुआ है।

हरियाणा भाजपा प्रभारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में महिलाओं का सम्मान बढ़ा है। श्री मोदी ने महिला आरक्षण बिल पारित करवाया, जबकि पहले कांग्रेस द्वारा केवल बातेें ही की जाती थी। मोदी सरकार में हर घर नल से जल पहुंच रहा है, उज्जवला योजना के तहत प्रधानमंत्री मोदी ने महिलाओं को धूंआ से मुक्ति दिलाई। हर घर शौचालय बनवाकर महिलाओं को सम्मान दिया। बिप्लब देब ने कहा कि आज मोदी की गारंटी वाली वैन ऐसे लोगों के लिए गांव-गांव घूम रही है जो सरकार की योजनाओं से वंचित रह गए।

मनोहर सरकार की तारीफ करते हुए प्रदेश प्रभारी ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रधानमंत्री का अनुसरण करते हुए प्रदेश को चहुुंमुखी विकास के पथ पर तीव्रता से बढ़ा रहे हैं। विदेश जाने के इच्छुक 10 हजार युवाओं को मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रशिक्षण दिलाकर इजरायल भेजेंगे ताकि वे इजरायल की बेहतर तकनीकें सींख सके।

बिप्लब देब ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मंच पर बुलाया। उपस्थित लोगों ने भी एक स्वर में कहा कि ऐसी जनहितकारी सरकार उन्होंने पहले कभी नहीं देखी। आज लोगों को घर बैठे हुए ही योजनाओं का लाभ मिल रहा है। इससे पहले सांसद रमेश कौशिक ने प्रदेश प्रभारी का स्वागत करते हुए लोगों को प्रोत्साहित किया कि वे संकल्प यात्रा का पूर्ण लाभ उठायें। उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने स्वागत करते हुए विकसित भारत की शपथ दिलाई। साथ ही उन्होंने यात्रा के उद्देश्य व मिल रहे लाभ के साथ आये बदलावों की जानकारी भी विस्तार से दी।

मेरी कहानी मेरी जुबानी

कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों ने अपनी कहानी स्वयं सुनाते हुए सरकार व प्रशासन का आभार प्रकट किया। वृद्धावस्था पेंशन की लाभार्थी राजपति व उज्ज्वल गैस कनेक्शन की लाभार्थी राखी ने कहा कि उन्हें कहीं जाने की आवश्यकता नहीं पड़ी और योजनाओं का लाभ  उन्हें घर पर ही मिल गया।

लाभार्थियों को वितरीत किये कार्ड

विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान बिप्लब देब ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व कार्ड वितरीत किये। उन्होंने रामधारी को बीपीएल कार्ड, सुमित्रा व संतोष को वृद्धावस्था पेंशन और संतरा, कविता, रामभतेरी, चमेली, काजल व हिमांशु को आयुष्मान-चिरायु योजना के कार्ड भेंट किये।

गोदभराई के साथ जन्मोत्सव भी मनाया

गांव मोई हुड्डा में भाजपा प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब की उपस्थिति में संकल्प यात्रा के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान गोदभराई के साथ-साथ जन्म दिन भी मनाया गया। ज्योति, पूजा व कल्पना की गोदभराई करते हुए राज्यसभा सांसद ने उन्हें शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने मानवी, सिया, अक्षिता और रिद्घि का जन्मदिवस मनाते हुए उनको दीर्घायु होने का आशीर्वाद दिया।

इस मौके पर विधायक मोहनलाल बड़ौली, विधायक निर्मल चौधरी, पूर्व मंत्री कविता जैन, भाजपा के जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा, पूर्व विधायक रामफल चिड़ाना, तीर्थ राणा, योगेश्वर दत्त, रविंद्र दिलावर, योगेशपाल अरोड़ा, आजाद सिंह नेहरा, परमवीर सैनी, सुधीर मलिक, सूरत सिंह, सुनीता लोहचब, फूल खरब, सरपंच पवन, जगदीश भारद्वाज, सीईओ डा. सुशील मलिक, एसडीएम आशीष कुमार आदि अधिकारी-कर्मचारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

error: Content is protected !!