-चाय की दुकान पर रुक कर लोगों के साथ पी चाय और उनका हालचाल जाना -मुख्यमंत्री मनोहर लाल को अपने बीच पाकर खुश दिखे लोग -दुकानदार ने कहा मेरा सौभाग्य है कि मुख्यमंत्री मेरे यहाँ आए और चाय पी चंडीगढ़, 14 जनवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल आज करनाल से चण्डीगढ़ आते हुए अम्बाला-चण्डीगढ़ मार्ग पर स्थित सुल्तानपुर चौंक पर अचानक से एक चाय की दुकान पर रूके और वहां पर खड़े लोगों से उनका हाल चाल जाना। मुख्यमंत्री को अचानक से अपने बीच पाकर वहां मौजूद लोगों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था और सीएम को अपने बीच पाकर आश्चर्यचकित थे। मुख्यमंत्री ने न केवल आम आदमी की तरह वहां खड़े होकर चाय की चुस्कियां ली बल्कि उपस्थित लोगों की समस्याएं भी जानी। लोगों ने बताया कि इस रोड पर क्रॉसिंग पर पुल न होने से दुर्घटनाएं होती रहती है। वहां मौजूद युवाओं व अन्य लोग सीएम को बिना किसी सुरक्षा घेरे के एक आम आदमी की तरह अपने बीच पाकर प्रफुल्लित नज़र आये। चाय विक्रेता दुकानदार ने कहा कि यह उनके लिए ऐसे क्षण थे जिसे वे जीवन में कभी भुला नहीं पाएगें। यह मेरा सौभाग्य है कि मुख्यमंत्री जी यहाँ आए और उन्होंने चाय पी। Post navigation हरियाणा राज्य एनफोर्समेंट ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई ….. गौ संरक्षण में सामाजिक संस्थाओं का अहम रोल – धनखड़