– 13 जनवरी को प्रदेश में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ चलाया गया विशेष अभियान -22 टीमों द्वारा 376 स्थानो पर की गई छापेमारी, 158 कनेक्शन बिजली चोरी संबंधी अलग-अलग मामलों में सामने आए चंडीगढ़ 14 जनवरी -हरियाणा स्टेट एनफोर्समेंट ब्यूरो तथा हरियाणा पावर यूटिलिटी द्वारा हरियाणा प्रदेश में 13 जनवरी को बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान प्रदेश में कमर्शियल तथा डोमेस्टिक मिलाकर 376 स्थानों पर छापेमारी करते हुए बिजली के कनेक्शन चेक किए गए जिनमें से 158 कनेक्शन बिजली चोरी संबंधी अलग-अलग मामलों में सामने आए। इस बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा स्टेट एनफोर्समेंट ब्यूरो के एडीजीपी एएस चावला ने बताया कि विशेष बिजली चोरी अभियान के तहत प्रदेश भर में 22 टीमों का गठन किया गया था जिनमें हरियाणा स्टेट एनफोर्समेंट ब्यूरो के 500 पुलिसकर्मी तथा हरियाणा पावर यूटिलिटी के 70 अधिकारी तथा कर्मचारी शामिल थे। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत 376 बिजली के कनेक्शन/ परिसर चेक किए गए। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान तीन औद्योगिक इकाइयों की चेकिंग करते हुए 34.81 किलोवाट, 55 नॉन डोमेस्टिक श्रेणी में 269.19 किलोवाट, 66 डोमेस्टिक श्रेणी में 197.19 किलो वाट तथा दो कृषि श्रेणी में 9.02 किलो वाट की सीधे बिजली चोरी के मामले सामने आए। इसके साथ ही रेड के दौरान तीन कनेक्शन रीसेल आफ पावर, 8 कनेक्शन श्रेणी बदलने तथा 21 कनेक्शन लोड बढ़ाने संबंधी सामने आए। इस प्रकार, अभियान के तहत की गई रेड में 158 कनेक्शन अलग-अलग श्रेणियों में बिजली चोरी करते पाए गए। श्री चावला ने कहा कि हरियाणा स्टेट एनफोर्समेंट ब्यूरो द्वारा की गई इस बड़ी कार्रवाई से बिजली चोरी करने वालों को यह स्पष्ट संदेश देने का प्रयास किया गया है कि वे बिजली चोरी ना करें और जो लोग बिजली चोरी कर रहे हैं वे सही रास्ते पर आ जाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि बिजली चोरी को समाप्त करते हुए लाइन लॉस को कम से कम किया जाए। उन्होंने कहा कि ब्यूरो द्वारा भविष्य में भी इसी प्रकार यह अभियान चलाते हुए कार्यवाही की जाएगी और दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी। Post navigation मुख्यमंत्री आवास पर अनोखे अंदाज में मनाया गया मकर संक्रांति का पर्व करनाल से चंडीगढ़ आते हुए अंबाला में रुके मुख्यमंत्री मनोहर लाल