“जय श्रीराम” व ”जयकारा वीर बजरंगी” जयकारों से गूंज उठा गृह मंत्री अनिल विज का आवास अम्बाला, 06 जनवरी – हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज के आवास पर आज प्रात: विश्व हिंदु परिषद, आरएसएस, बजरंग दल, गऊ रक्षा दल, शास्त्री कालोनी परिवार रेजिडेंट एसोसिएशन द्वारा अयोध्या में पूजित ‘अक्षत’ (चावल, हल्दी और घी का मिश्रण) का वितरण किया गया। इस दौरान भक्तों द्वारा लगाए गए “जय श्रीराम”, ”जयकारा वीर बजरंगी” जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। गृह मंत्री अनिल विज को अक्षत प्रदान की गई तथा श्रीराम मंदिर अयोध्या का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। गृह मंत्री अनिल विज ने इस अवसर पर सभी को 22 जनवरी को आयोजित होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह की बधाई दी। गौरतलब है कि 22 जनवरी को अयोध्या श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर सभी में उत्साह है। इस अवसर पर भाजपा नेता कपिल विज के अलावा विभिन्न संगठनों से यश प्रकार, रणजीत सिंह, सोहन लाल शर्मा, विशाल, लक्ष्मणदास चोपड़ा, लोकेश, प्रवीण, दीपांशु कोछर, रौनी, सोनिया, दीपक भसीन, दीपक शर्मा एवं अन्य मौजूद रहे। Post navigation गृह मंत्री अनिल विज से न्याय की आस लेकर प्रदेशभर से उनके आवास पर पहुंचे सैकड़ों फरियादी राम मंदिर बनने में सबसे बड़ा योगदान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का, मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा होना एक ऐतिहासिक कदम : गृह मंत्री अनिल विज