— मार्च 2020 से मेरा पार्टी और पत्नी से कोई संबंध नहीं -जयहिंद

— भूल गया पूर्व सब कुछ याद नहीं अब कुछ – जयहिन्द

— पूर्व पति, पूर्व पत्नी, पूर्व पार्टी, पूर्व अध्यक्ष ना लिखें कोई – जयहिंद

रौनक शर्मा

रोहतक – जयहिंद ने आज एक प्रैस वार्ता करते हुए कहा की दिल्ली में एक पार्टी के द्वारा स्वाति मालीवाल को राज्यसभा सांसद के लिए नामांकित किया गया हैं जिससे लिए कल से मुझे मीडिया और कुछ अन्य प्लेटफार्म से कॉल आ रही हैं जिसमे तरह तरह के बयान निकलकर सामने आ रहे हैं

जयहिंद ने बताया की मेरा पूर्व पार्टी या पत्नी से 2020 से तलाक हो चुका हैं अब कृपा किसी भी तरह मिडिया या अन्य प्लेटफार्म पर मेरा नाम ना जोड़ा जाए अब भूल गया पूर्व सब कुछ अब याद नही कुछ गाने की लाइन गाकर अपने मन की भावनाएं जाहिर की ओर अपील करते हुए कहा की अब मीडिया या अन्य कोई प्लेटफार्म पूर्व पति, पूर्व पत्नी, पूर्व अध्यक्ष ना लिखे

उन्होने कहा कि अगर ऐसे पूर्व अध्यक्ष, पूर्व पति लिखेंगे तो 20 पूर्व लिखने पड़ेंगे । पूर्व छात्र नेता , पूर्व महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी छात्र नेता, पूर्व कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय नेता, पूर्व अमरावती विश्वविद्यालय नेता, पूर्व खिलाड़ी, पूर्व अन्ना आन्दोलन कोर कमेटी सदस्य सहित तमाम पूर्व लगाएं

जयहिंद ने साथ ही स्वाति से भी अपील की कि वे अपने ट्विटर अकाउंट से “जयहिन्द” हटा दे। कुछ लोगों को कन्फ्यूजन हो रहा है। हालांकि जयहिन्द पर मेरा कोई पेटेंट नहीं है

जयहिंद ने स्वाति मालीवाल को राज्यसभा सांसद बनने पर बधाई देते हुए कहा की उन्होंने बतौर दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष बहुत अच्छा काम किया। साथ ही उनकी टीम ने भी बहुत मेहनत की । इसमें कोई शक नहीं की वे ईमानदार है और इसके योग्य भी है । आगे के भविष्य के लिए जयहिंद ने उनको और उनकी टीम को शुभकामनाए देते हुए कुछ किस्से भी सुनाए

error: Content is protected !!